Basti Accident News: यात्रियों से भरी गोरखपुर डिपो ट्रक से टकराई, बस चालक सहित 10 यात्री घायल

Basti News Today: सूचना पर पहुँची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाया।

Report :  Amril Lal
Update: 2022-08-25 08:17 GMT

यात्रियों से भरी गोरखपुर डिपो ट्रक से टकराई (image social media)

Click the Play button to listen to article

Basti News: बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के एनएच 28 हाइवे पर नाल्हीपुर गांव के निकट यात्रियों को लेकर गोरखपुर डिपो की बस ट्रक से टकरा गई। घटना में बस चालक सहित 10 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुँची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाया। घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।

लखनऊ से यात्रियों को लेकर गोरखपुर डिपो की बस बीती रात गोरखपुर जा रही थी। देर रात डेढ़ बजे जैसे ही बस छावनी थाना क्षेत्र के नाल्हीपुर (रेड़वल) गांव के निकट पहुँची तभी बस के आगे चल रही ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लेकर गाड़ी रोक दिया । जिससे परिवहन निगम की बस पीछे से ट्रक में जा घुसी। घटना में बस का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया और चालक सहित लगभग दस यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुँची पुलिस और एनएचएआई की टीम नागेंद्र पांडये,दिलीप कुमार धुर्व चन्द्रवर्मा,अरुण ओझा, शेषपाल ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से सीएचसी हर्रेया पहुँचाया।घटना के बाद यात्री भयभीत हो गये।कुछ देर तक हाइवे पर जाम की लग गया।बाद में पुलिस और एनएचएआई ने दुर्घटना में बचे बस के यात्रियों को सुरक्षित करते हुए दूसरे साधन से भेजवाया।

घरना के दौरान बस में सवार यात्री 

दुर्घटना में बस चालक प्रमाशंकर राय( 52 वर्ष) पुत्र काशीनाथ निवासी शेखपुरा थाना भरवलपुर जिला गाजीपुर, मनीष मिश्रा (30 वर्ष) पुत्र अवधेश मिश्रा निवासी सोनपाकर थाना कप्तानगंज कुशीनगर, विनोद पाल (28 वर्ष) पुत्र अमरेश निवासी पिपराखेड़ा थाना गंगाघाट जिला उन्नाव, बदरे आलम (25 वर्ष) पुत्र इसराईल गांव नचौड़ी थाना कोठीभार जिला महराजगंज,पल्लू (55वर्ष) पुत्र राम पाल गांव पिपराखेड़ा थाना गंगाघाट जिला उनाव,सलाउद्दीन (30 वर्ष) पुत्र नवी बैजनाथ पुर थाना कोठीभार जिला महराजगंज सहित चार और यात्री चोटिल हुए थे। वे छावनी कस्बे के निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद दूसरे साधन से चले गये। दुर्घटना के समय बस में 20 यात्री सवार थे। सूचना पर बस्ती के एआरएम सर्वजीत वर्मा घटनास्थल पर पहुँचकर घटना का निरीक्षण करते हुए घायलों से मिलने के लिये अस्पताल पहुँचे।छावनी के एसओ उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया हैं। तहरीर मिलने पर अगली कारवाई किया जायेगा।

मौके पर पहुंचे गोरखपुर के एआरएम महेशचन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लेने से हादसा हुआ हैं।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

Tags:    

Similar News