Muzaffarnagar: भारतीय किसान मजदूर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद जौला का हार्टअटैक से हुआ निधन
Muzaffarnagar: भारतीय किसान मजदूर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मौहम्मद जौला का आज हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया।
Muzaffarnagar: भारतीय किसान मजदूर मंच (Indian Farmer Mazdoor Forum) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ किसान नेता गुलाम मोहम्मद जौला (Senior farmer leader Ghulam Mohammad Jaula) का सोमवार सुबह उस समय दुःखद निधन हो गई जब वह अपने घर पर बैठे अखबार पढ़ रहे थे। किसान नेता की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसके बाद परिवार को सांत्वना देने के लिए आसपास के इलाको से ग्रामीणों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।
हार्टअटैक से हुआ निधन
गुलाम मोहम्मद जौला (Senior farmer leader Ghulam Mohammad Jaula) के परिजनों की माने तो अखबार पढ़ते हुए हार्टअटैक आने से उनका निधन हुआ है। जिसके चलते ये भी कयास लगाया जा रहा है कि शायद कल भारतीय किसान यूनियन में हुए दो फाड़ की खबर के सदमे से उनकी मृत्यु हुई है।
2013 दंगे के बाद गुलाम मोहम्मद जौला ने बनाया भारतीय किसान मजदूर मंच
आपको बता दें कि एक जुलाई 1987 में बने भारतीय किसान यूनियन संगठन (Bharatiya Kisan Union Organization) में भी इनकी अहम भूमिका रह चुकी है। किसान मसीहा रहे भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union Organization) के संस्थापक स्व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत से कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले गुलाम मोहम्मद जौला (Ghulam Mohammad Jaula) ने बहुत से आंदोलनों में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन मुज़फ्फरनगर जनपद में हुए 2013 दंगे के बाद गुलाम मोहम्मद जौला ने भारतीय किसान मजदूर मंच के नाम से अपना एक अलग मंच खड़ा कर लिया था।
अखबार पढ़ते समय पड़ा दिल का दौरा
दरअसल मुजफ्फरनगर के बुजुर्ग किसान नेता गुलाम मोहम्मद जौला (Ghulam Mohammad Jaula) का 87 साल की आयु में आज सुबह दुःखद निधन हो गया। उनके पुत्र साजिद मुन्ना प्रधान ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह करीब 7 बजे अखबार पढ़ते हुए दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है की आज सायं 6 बजे उनके गांव जौला में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।