साथी के साथ किया नशा फिर पांचवी मंजिल से कूद गई BHU की प्रोफेसर

भेलूपुर इलाके में एक अपॉर्टमेंट की पांचवी मंजिल से कूदकर बीएचयू की असिस्टेंट प्रोफेसर ने जान दे दी। पुलिस के मुताबिक मृतक शैलजा सिंह कॉलेज के ही एक प्रोफेसर के साथ विनायका स्थित विनसम अपॉर्टमेंट में पहुंचीं थीं।;

Update:2019-03-31 18:31 IST

वाराणसी : भेलूपुर इलाके में एक अपॉर्टमेंट की पांचवी मंजिल से कूदकर बीएचयू की असिस्टेंट प्रोफेसर ने जान दे दी। पुलिस के मुताबिक मृतक शैलजा सिंह कॉलेज के ही एक प्रोफेसर के साथ विनायका स्थित विनसम अपॉर्टमेंट में पहुंचीं थीं। शनिवार की देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। शैलजा ने डायल 100 को फोन कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच शैलजा सिंह ने अपॉर्टमेंट की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा ली और जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी देखें :‘मासूम’ उर्मिला को टिकट देकर कांग्रेस ने खेला ‘रंगीला’ दांव

पति से चल रहा था अनबन

भेलूपुर थानाध्यक्ष नागेश सिंह के मुताबिक शैलजा सिंह और उनके पति के बीच पिछले दो सालों से अनबन चल रही थी। दोनों अलग रहते थे। शैलजा के पति बैजनत्था इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल हैं। वहीं शैलजा बीएचयू से संबद्ध डीएवी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं। चश्मदीदों के मुताबिक शनिवार की की शाम तकरीबन 5 बजे शैलजा कॉलेज के ही असिस्टेंट प्रोफेसर सतीश सिंह के साथ उनके विनायका स्थित विनसम अपार्टमेंट पर पहुंची थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात 10 बजे किसी बात को लेकर दोनों में वि‌वाद हुआ। अपार्टमेंट के लोगों ने किसी तरह शांत कराया। रात करीब 12 बजे फिर विवाद शुरू हो गया। डायल-100 पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

ये भी देखें :चौकीदार को पसंद करता है देश, जनता के पैसे पर नहीं पड़ने दूंगा पंजा: PM मोदी

पुलिस के सामने ही लगा ली छलांग

शैलजा यह कहकर चली गयी कि वह सोने जा रही हैं। पुलिस व अपार्टमेंट के लोग मौके पर आपस में बातचीत कर ही रहे थे कि प्रोफेसर ने पांचवें मंजिल की छत से छलांग लगा दी। प्रोफेसर को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। यहां रात एक बजे मौत हो गयी।

इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने पूरे मामले में चुप्पी साध ली है।

घटना को लेकर बीएचयू में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। पड़ोसियों के मुताबिक शैलजा अपने साथी प्रोफेसर से मिलने के लिए आए-दिन उनके अपॉर्टमेंट में आती थी।

कहा जा रहा है कि शनिवार की रात दोनों ने फ्लैट में शराब पी। इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। इसके बाद सतीश सिंह ने शैलजा के साथ मारपीट की। इसी गुस्से में आकर उसने अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News