भयानक हादसे से कांपा UP: 6 लोगों की मौत से मातम, खून से सन गई सड़क
सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं 4 लोग घायल हैं। यह सभी जिले के रक्सैल के रहने वाले हैं और मुंडन कराने के लिए बिहार के मैरवा जा रहे थे।;
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में भीषण हादसा हो गया है। सोमवार सुबह एक बलेनो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सभी लोग सिद्धार्थनगर के रक्सैल रहने वाले हैं और मुंडन कराने के लिए बिहार के मैरवा जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार मधुबेनिया कस्बे के पास बढ़या चौराहे पर एक पुलिया से टकरा गई जिसके बाद यह हादसा हो गया।
इसके बाद सभी लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां 6 लोगों डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, तो वहीं चार लोगों का इलाज चल रहा है। डाक्टरों ने दो घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना पाकर सभी आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और चार का इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें...ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने अचानक खुद को किया आइसोलेट, मचा हड़कंप
हिमाचल में 7 मजदूरों की मौत
माचल प्रदेश में भीषण हादसा हो गया है। प्रदेश के मंडी में एक पिकअप नदी में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं पिकअप ड्राइवर घायल हो गया है। दरअसल चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मंडी के पास सुकेत खड्ड नदी में एक पिकअप गिर गई। इसकी वजह से सात लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें...चीन के साये में दुनिया की सबसे बड़ी डील, भारत ने लिया ये फैसला
मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर बल्ह के किसी टेंट हाउस ठेकेदार का कर्मचारी है। हादसे में जिन सात लोगों की मौत हुई वह सभी बिहार से आए मजदूर बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान की जारी रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ठाकुर मौके पर पहुंच गए और नदी में गिरी गाड़ी से शवों को बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ें...दुनिया का सबसे महंगा कबूतर: करोड़ों में बिका ‘न्यू किम’, जानिए इसकी खासियत
अस्पताल में भर्ती ड्राइवर की हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह सभी मजदूर देर रात ही बस स्टैंड पर बिहार से आकर उतरे थे। इसके बाद इन्हें लेने ठेकेदार की गाड़ी आई, लेकिन पुल घराट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। इस हादसे में पीछे बैठे सभी सात लोगों की मौत हो गई। सभी शवों को जोनल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है और उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।