VIDEO: चालान काटने पर भड़के BJP नेता, CO ने लगाई फटकार, बोलीं- गुंडई मत दिखाओ
यूपी में योगी सरकार के बनने के बीजेपी नेताओं की दबंगई भी सामने आ रही है। ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर का है।
बुलंदशहर: यूपी में योगी सरकार के बनने के बीजेपी नेताओं की दबंगई भी सामने आ रही है। ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर का है। जहां स्याना कस्बे में बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य के पति प्रमोद लोधी का ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में पुलिस ने चालान काट दिया। इस पर प्रमोद आग बबूला हो गए और सत्ता की रौब झाड़ते हुए पुलिस के साथ अभद्रता करने लगे।
सीओ श्रेष्ठा का आरोप था कि जिला पंचायत सदस्य के पति और उनके साथियों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया। सरकारी कार्य में बाधा डाली। पुलिस ने प्रमोद के खिलाफ मुकदमा लिखकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
शुक्रवार को जब बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य के पति प्रमोद लोधी को पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिए पहुंची तो दर्जनों बीजेपी समर्थक कोर्ट परिसर के बाहर जमा हो गए।
बीजेपी समर्थकों ने कोर्ट परिसर में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सीओ स्याना श्रेष्ठा सिंह से भिड़ गए। इस दौरान काफी देर तक पुलिस और बीजेपी समर्थको में झड़प होती रही।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो...