लालू यादव पापी: भाजपा नेता का विवादित बयान, राहुल गाँधी को भी कहा ऐसा
भाजपा विधायक ने अयोध्या में 5 दिसम्बर को राम मंदिर के प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम को भारत की भूमि का सबसे बड़ा सौभाग्य की तिथि करार दिया । उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पापी हैं ।;
बलिया । भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को पापी करार देते हुए कहा है कि लालू को भगवान राम का रथ रोकने का खामियाजा ही जेल की यंत्रणा के रूप में भुगतना पड़ रहा है । उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील किया कि वह हिन्दू आस्था के केंद्र रहे मथुरा व काशी के मस्जिद को प्रसन्न भाव से हिंदू समाज को सौंप कर देश में भाईचारा स्थापित करें । उन्होंने भरोसा जताया है कि मोदी सरकार में ही काशी व मथुरा के मामले का समाधान हो जायेगा ।
राफेल तो आ गये लेकिन सिर्फ इससे नहीं बनेगी बात
राहुल गांधी पर निशाना साधा
भाजपा के बैरिया क्षेत्र के विधायक श्री सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है । उन्होंने राहुल को राजनीति का जर्सी बछड़ा करार देते हुए कहा कि राहुल का जन्म विलासिता पूर्ण परिस्थिति में हुई है । उनकी संस्कृति इटली में बसती है । राहुल जन्म से न तो पूर्ण हिन्दू हैं और न ही पूर्ण मुस्लिम व पूर्ण ईसाई । वह एक - एक तिहाई हिन्दू , मुस्लिम व ईसाई हैं । यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को अयोध्या में 5 दिसम्बर को राम मंदिर के प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाना चाहिए , उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हिन्दू संस्कृति के पोषक नहीं हैं । राहुल को कदापि कार्यक्रम में आमंत्रित नही किया जाना चाहिए ।
राम मंदिर बनाने से बढ़ेगा हिंदुओं और भारत का गौरव : अजय अग्रवाल
लालू प्रसाद यादव पापी हैं
भाजपा विधायक ने अयोध्या में 5 दिसम्बर को राम मंदिर के प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम को भारत की भूमि का सबसे बड़ा सौभाग्य की तिथि करार दिया । उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पापी हैं । लालू को भगवान राम का रथ रोकने का खामियाजा ही जेल की यंत्रणा के रूप में भुगतना पड़ रहा है । वह जेल में दवाइयां खा रहे हैं । उन्होंने राम मंदिर निर्माण में सहभागिता करने वालों को संस्कृति रक्षा सेनानी करार देते हुए कहा कि सरकार को सहभागिता करने वालों को सहायता देनी चाहिए । उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि अयोध्या में विदेशी आक्रांता बाबर के नाम पर मस्जिद नही बनना चाहिए ।
मस्जिद का निर्माण हो, इसका वह स्वागत करते हैं
उन्होंने कहा कि मस्जिद का निर्माण हो, इसका वह स्वागत करते हैं । उन्होंने इसके साथ ही कहा कि बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने की बात करने वाले विदेशी मानसिकता के हैं । यह पूछे जाने पर कि अयोध्या के बाद काशी व मथुरा का क्या होगा , उन्होंने कहा कि भगवान राम व कृष्ण का काम करने के लिए ही नरेंद्र मोदी अवतरित हुए हैं । उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील किया कि वह हिन्दू आस्था के केंद्र रहे मथुरा व काशी के मस्जिद को प्रसन्न भाव से हिंदू समाज को सौंप कर देश में भाईचारा स्थापित करें । उन्होंने भरोसा जताया है कि मोदी सरकार में ही काशी व मथुरा के मामले का समाधान हो जायेगा ।
अनूप कुमार हेमकर, बलिया
लखनऊ-कानपुर में होड़: कोरोना संक्रमितों को लेकर शुरू लड़ाई, जाने पूरा मामला