सेवा में जुटा ये भाजपा नेता, 54वें दिन भी बांटी मोदी-योगी राशन किट
जरूरतमंदों को बांटी जाने वाली राशन किट में आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल, नमक, मसाले 10 से 12 किलो की मोदी योगी राशन कीट घर घर लगातार बाटी जा रही है।
मेरठ: कोरोना जैसी महामारी का प्रकोप लगातार जारी है। इसी बीच राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग भी लगातार जनता की सेवा के लिए लॉक डाउन के पहले दिन से ही जुटे हुए हैं। मेरठ में आज लगातार लॉक डाउन में 54वें दिन विनीत अग्रवाल शारदा फ़ैन्स क्लब द्वारा ज़रूरतमंदो को मोदी-योगी राशन किट (भोजन सामग्री) बांटी जा रही है।
जरूरतमंदों को बांटी राशन किट
जरूरतमंदों को बांटी जाने वाली राशन किट में आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल, नमक, मसाले 10 से 12 किलो की मोदी योगी राशन कीट घर घर लगातार बाटी जा रही है। वहीं विनीत शारदा ने कहा कि आज तक भगवान की कृपा से एवं प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी की प्रेणा से 9760 परिवारों में विनीत अग्रवाल फ़ैन्स क्लब द्वारा बाटी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें- राहतें अच्छी लेकिन उन्हें नकद चाहिए
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि मेरठ के साथ साथ पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ एवं हमारे विनीत शारदा फ़ैन्स क्लब द्वारा 2 लाख 50 हज़ार से ज़्यादा ज़रूरतमंदो को करोना महामारी के दौरान लॉक-डाउन में राशन किट का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ज़रूरतमंदो को भोजन प्राप्त हो सके कोई भी परिवार भूखा ना सोये हमारा ये संकल्प है।
प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री से मिली प्रेरणा
विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि यह प्रेणा हमें आदरणीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी से मिली है। उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना है जल्दी से जल्दी रावण रूपी महाराक्षस करोना से हमारे देश को मुक्ति मिले। देश की देव तुल्य जनता खुले में साँस ले सके। शारदा ने कहा आम जनमानस के साथ व्यपारी वर्ग के धर्य के लिये उनका धन्यवाद ओर अभिनंदन करते हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी: यहां कोरोना से बाद में लेकिन इस पुरानी बीमारी से बड़ी संख्या में लोग तोड़ रहे दम
वहीं इस दौरान सभी को सेनिटाइजर की बोतल भी वितरित की जिससे सभी लोग सुरक्षित रह सके। इस दौरान विनीत अग्रवाल शारदा फ़ैन्स क्लब के मदन लाल अरोड़ा , दिनेश गुप्ता कपिल मित्तल, भाजपा के युवा नेता उमेश अग्रवाल शारदा , पंकज गोयल , कमल जैन ,जय प्रकाश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, गुलशन सचदेव आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
सादिक़ खान