भ्रष्टाचार में डूबे लोग ईमानदार सरकार पर उछाल रहे कीचड़: बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने राफेल मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ की श्रंखला चलाकर सुशासन की सरकार को बदनाम कर रही है। भ्रष्ट्राचार के कीचड़ से सने हुए लोग ईमानदार सरकार पर कीचड़ उछाल रहे
सुल्तानपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने राफेल मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ की श्रंखला चलाकर सुशासन की सरकार को बदनाम कर रही है। भ्रष्ट्राचार के कीचड़ से सने हुए लोग ईमानदार सरकार पर कीचड़ उछाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें.....तिरुप्पुर से मोदी लाइव : भ्रष्टाचार से जुड़े हर आदमी का रिश्ता कांग्रेस या उसके किसी नेता से
400 के पार होंगी बीजेपी की सीटें
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने देश में 55 साल के कुशासन को खत्म करते हुए 55 माह के सुसाशन में बदल दिया। आने वाला चुनाव देशद्रोही, भ्रष्टाचारी व राष्ट्रवादी, ईमानदार सरकार के बीच होगा।
यह भी पढ़ें.....किन्नर अखाड़े के बाद अब सखी अखाड़ा भी बनने को तैयार
आगामी चुनाव में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व करोड़ों निष्ठावान कार्यकर्ताओं के दम पर जाति धर्म का बंधन तोड़ते हुए देश की जनता बीजेपी को 400 के पार सीटें जीताकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा 1947 से लेकर 2014 तक कांग्रेस ने रोटी कपड़ा और मकान का नारा जारी रखा, अटल बिहारी सरकार ने इस पर काम शुरू किया। जिसे मोदी सरकार ने प्राथमिकता पर रखा और उज्ज्वला, पात्र गृहस्थी, पीएम आवास योजना, शौचालय बनाकर नारे को समाप्त कर देश मे विकास की नई इबारत लिख दी है।
यह भी पढ़ें.....सैकड़ों की मौत के बाद भी नहीं जागा आबकारी विभाग, धधक रही हैं भट्टियां, 10 रुपये में बिक रही मौत
वहीं बीजेपी नेता ने गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-सपा मिलकर लड़े थे पर परिणाम उलट रहा, आगामी चुनाव में गठबंधन की पराजय निश्चित है।