सावधान नकलचियों: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा
अध्यापकों के लिए भी मोबाईल फोन प्रतिबंधित रहेगा और सीसीटीवी कैमरों की मॉनेटरिंग आन लाइन 25 कम्प्यूटरों द्वारा लगातार की जायेगी। जिसका केंद्र ओम कारेश्वर इंटर कालेज जवाहर नगर में बनाया गया है जिसके प्रभारी एडीएम एफ.आर.रहेंगे तथा बोर्ड परीक्षा का कंट्रोल रूम जीआईसी में रहेगा।;
कानपुर: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी के मद्देनजर आज जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने नकल विहीन बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने को लेकर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में 128 परीक्षा केंद्रों के प्रभारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट व सचल दल के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिशा निर्देश दिए।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नही ले जाने दिया जाये
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे और सभी परीक्षा केंद्र की रिकॉर्डिंग 1 सप्ताह तक सुरक्षित रखी जाएंगी और इस बात का विशेष ध्यान रखें की परीक्षा कक्षो में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नही ले जाने दिया जाये।
अध्यापकों के लिए भी मोबाईल फोन प्रतिबंधित रहेगा और सीसीटीवी कैमरों की मॉनेटरिंग आन लाइन 25 कम्प्यूटरों द्वारा लगातार की जायेगी। जिसका केंद्र ओम कारेश्वर इंटर कालेज जवाहर नगर में बनाया गया है जिसके प्रभारी एडीएम एफ.आर.रहेंगे तथा बोर्ड परीक्षा का कंट्रोल रूम जीआईसी में रहेगा।
ये भी देखें : अयोध्या के विकास के लिए 400 करोड़ 46 लाख रूपये स्वीकृत
जिसका नम्बर 9411397780 है और पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 9454400384 व 112 पर भी शिकायत व सूचना दे सकते है।प्रश्न पत्र को लेकर आने तथा जाने का समय भी अंकीत किया जायेगा सम्बन्धित परीक्षा केंद्र को यह बताना पड़ेगा कि किस कमर्चारी को भेजा गया है उसका मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराए जिसकी मॉनेटरिंग होगी।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नकल विहीन परीक्षा सम्पादित कराई जायेगी।
3 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेटों की निगरानी रहेगी
128 परीक्षा केंद्रों में 16 सेक्टर मजिस्ट्रेटों व 5 सचल दल 5 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 3 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेटों की निगरानी रहेगी। यदि किसी भी केंद्र में नकल होते मिलती है तो केंद्र प्रभावित को जेल भेजने जैसी कार्यवाही भी की जायेगी। परीक्षा कक्ष तथा प्रिंसिपल रुम के अलावा अन्य समस्त कक्षो को बंद किया जाये ।
ये भी देखें : अयोध्या के विकास के लिए 400 करोड़ 46 लाख रूपये स्वीकृत
विद्यालय में एक ही मुख्य द्वार होगा अन्य समस्त द्वार को सील करवा दिया जाये।उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा कक्ष में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति तथा परीक्षा केंद्र से 100 मीटर दूरी तक कोई भी न रहे।सभी केंद्र प्रभारी अपने अपने थाना अध्यक्ष तथा चौकी प्रभारी के साथ बैठक कर उनके मोबाइल नम्बर अवश्य रख ले।बैठक अपर जिलाधिकारी वीरेंद्र पाण्डेय,जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश तिवारी तथा समस्त केन्द्रों के प्रभारी उपस्थित रहे।