ब्रजेश पाठक की तबीयत बिगड़ी: अस्पताल में हुए भर्ती, सांस लेने में दिक्कत
यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक को सांस लेने में परेशानी होने के चलते आज यानी रविवार सुबह लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ: लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक को सांस लेने में परेशानी होने के चलते आज यानी रविवार सुबह लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। हालांकी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उनके लिए प्रार्थनाओं का दौर जारी है। बता दें कि बृजेश पाठक बीते पांच दिनों से होम आइसोलेशन में थे।
यह भी पढ़ें: काकोरी कांड के बाद भगत सिंह ने लिखी थी ये किताब, इसे पढ़कर खौल उठेगा खून
पांच अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे बृजेश पाठक
बृजेश पाठक पांच अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बद वह होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की थी। उन्हें शनिवार रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद रविवार सुबह पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। आईसीयू प्रभारी डॉ. देवेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम कानून मंत्री का इलाज कर रही है।
यह भी पढ़ें: अमित शाह की रिपोर्ट: तबीयत को लेकर आई बड़ी खबर, डॉक्टर ने बताई ये बात
यूपी में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण
बता दें कि यूपी में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी लखनऊ में भी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। हालांकि प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस की जांच का काम किया जा रहा है। शुक्रवार को एक दिन में एक लाख से ज्यादा सैंपल्स की जांच की गई है। शुक्रवार को एक लाख दो हजार 982 सैंपल की जांच हुई है।
यह भी पढ़ें: मोदी का बड़ा ऐलान: किसानों को दिया ये उपहार, लॉन्च की करोड़ो की योजना
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।