बहराइच: बुलंदशहर की घटना के बाद से यूपी पुलिस अलर्ट नजर आ रही है। एसपी ने सोमवार की देर रात नगर के कई होटलों समेत रोडवेज व रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान शहर के होटलो में रुके लोगों की पूरी जानकारी ली। वहीँ उनके परिचय पत्र भी देखे गए। चौराहों व बस स्टैंड पर संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी लेते हुए उनसे पूछताछ की गई। एसपी स्वयं पूरी रात गश्त करते रहे।
एसपी सालिक राम वर्मा सोमवार की देर रात अपने मातहतों के साथ नगर की सड़कों पर निकल पड़े।
-इस दौरान शहर के अलग अलग इलाकों में स्थित होटलों समेत कई जगहों पर रात 12 बजे तक तलाशी की गई।
-होटल और लॉज में ठहरे लोगों के परिचय पत्र भी देखे गए।
-इसके बाद रोडवेज बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया और लोगों की तलाशी ली गई।
-देर रात अचानक शहर में भारी पुलिस बल को देखकर लोग सकते में आ गए।
-लेकिन जब लोगों ने पुलिस बल द्वारा संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगो की तलाशी व पूछताछ करते हुए पाया तो सभी ने पुलिस विभाग की इस सक्रियता की काफी प्रशंसा की।
-लोगों का कहना था कि इस तरह के अभियान लगातार चलने चाहिए जिससे अराजक तत्वों व अपराधियो में कानून का भय व्याप्त रहे।