Bulandahahr News: अनूपशहर में संपत्ति विवाद में भाइयों में खूनी संघर्ष, 3 घायल, हत्यारोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

Bulandshahr News: घटना के दौरान बीच बचाव को आए पड़ोसी बिटटू ( प्रताप) पुत्र पीतम भी गोली लगने से घायल हो गया। दूसरे पक्ष से महेश व सौरभ उर्फ गोलू पुत्र महेश भी फरसे के प्रहार में घायल हो गए।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-12-18 21:59 IST

Bulandshahr News ( Photo- Newstrack )

Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बिरौली के दो भाइयों में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ, मारपीट के दौरान फायरिंग हुई, जिसमें पिता पुत्र को गोली मार दी, डॉक्टर्स ने पिता को मृत घोषित कर दिया। दोनों पक्षों के 3 लोग घायल हुए है जिन्हें हायर मैडिकल सेंटर भेजा गया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है, अनूपशहर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार के पूछताछ शुरू कर दी है।

जमीन के लिए ले ली भाई की जान!

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम को अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बिरौली में रविकरण के पुत्र भूरा व महेश के बीच पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर मारपीट शुरू हो गई विवाद इतना बढ़ गया कि फरसे चल गए, आरोप है कि एक पक्ष ने बाद में घर में घुसकर फायरिंग की, जिसमें एक गोली भूरा (44) को लग गई और गम्भीर हालत में जहांगीराबाद के सीएचसी ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने भूरा को मृत घोषित कर दिया।

घटना के दौरान बीच बचाव को आए पड़ोसी बिटटू ( प्रताप) पुत्र पीतम भी गोली लगने से घायल हो गया। दूसरे पक्ष से महेश व सौरभ उर्फ गोलू पुत्र महेश भी फरसे के प्रहार में घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही अनूपशहर कोतवाली प्रभारी आयुषी सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ गांव बिरौली पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने भूरा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को बुलंदशहर भेज दिया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में आस-पास के थाने की भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मामले को लेकर हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है दो को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस पूछताछ कर रही है मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News