Bulandshahr News: येलो जोन में बुलंदशहर, AQI 171, हवा हो रही जहरीली

Bulandshahr News: बुलंदशहर के सीएमओ डा.विनय कुमार ने बताया कि बढ़ता वायु प्रदूषण से बुजुर्गों और बच्चों के स्वस्थ पर जल्दी प्रभाव डालता है।

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-11-10 09:15 IST

Bulandshahr News (Pic: Newstrack)

Bulandshahr News: दिल्ली एनसीआर में शामिल यूपी के बुलंदशहर में वायु प्रदूषण येलो जोन में पहुंच गया है। आलम ये है कि सुबह के समय आसमान मे धुंध छाई रही। AQI 171 पहुंच गया। मॉर्निंग वॉक को निकले बुजुर्ग लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, आंखों में भी जलन की बात बता रहे है। हालांकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्राधिकारी सपना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण हेतु टैंकरों से कृत्रिम वर्षा कराई जा रही है। लोगो को भी जागरूक करने का अभियान चल रहा है। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने किसानों और लोगों से पराली न जलाने की भी अपील की है।

वायु में CO2 की बढ़ती मात्रा घातक

दीपावली के बाद भी बुलंदशहर की आबो हवा शुद्ध नहीं हो सकी है। वायु प्रदूषण का लेवल 171 पहुंच गया। प्रदूषित वायु में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा अधिक होना मानव स्वस्थ के लिए हानिकारक है। बुलंदशहर के गुलावटी में मॉर्निंग वॉक को जाने वाले भाजपा नेता अनिल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कुलदीप सिंहल, संजीव कौशिक, संजीव कंसल, संदीप सिंहल आदि ने बताया कि सुबह के समय दीपावली के बाद भी वायु प्रदूषण कम नहीं हुआ, माइनिंग वॉक के दौरान आंखों में जलन, चुभन और खुजली होना आम बात हो गई है जब कि पहासू के किसान रमेश चौहान और लालमन ने बताया कि मॉर्निंग में वॉकिंग।के दौरान प्रदूषित हवा होने से सांस लेने में दिक्कत होती है जल्दी सास फूल जाती है, आंखों में भी जलन होती है।

प्रदूषण से बचने को बुजुर्ग मार्निंग वॉक की जगह घर पर करें योगा

बुलंदशहर के सीएमओ डा.विनय कुमार ने बताया कि बढ़ता वायु प्रदूषण से बुजुर्गों और बच्चों के स्वस्थ पर जल्दी प्रभाव डालता है। इसीलिए बुजुर्गों और बच्चों की सेहत को लेकर उनको परिजनों को सतर्क रहना चाहिए हो सके तो घर पर ही योगाभ्यास कर स्वस्थ रह सकते है।

डीएम और किसान नेताओं ने की पराली न जलाने की अपील

बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह ने पूर्व में भी वीडियो संदेश जारी कर किसानों से पराली न जलाने की अपील की थी जिससे प्रदूषण न बढ़े, किसानों से भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह और भाकियू सम्पूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया ने भी वीडियो संदेश जारी कर पराली और कूड़ा न जलाने की अपील की, जिसके परिणाम स्वरूप अधिकांश किसानों ने पराली जलाने से परहेज किया, किसानों ने गौशाला को भी पराली दान में दी है।

जानिए क्या बोली प्रदूषण नियंत्रण विभाग की क्षेत्राधिकारी

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्राधिकारी सपना श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण आंचल में प्रदूषण नियंत्रण और बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ आबादी वाले क्षेत्रों में पानी के टैंकरों से पानी का छिड़काव कराकर कृत्रिम बारिश कराई जा रही है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए भट्ठा मालिकों का रिसर्च संचालकों को भी प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग के लिए कदम उठाने की आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त विधिक कार्रवाई का प्रावधान है। प्रदूषण फैलाने वालों को चिन्हित कर अर्थ दंड भी लगाया जा रहा है 

Tags:    

Similar News