Bulandshahr News: मिलावटखोरों पर FDA का हल्ला बोल, 24 घंटे में 3 रेड, 12 सैंपल लिए गए

Bulandshahr News: बुलंदशहर के खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि रहमान ट्रेडर्स द्वारा दुकान में दीपावली सेल के नाम पर 70% तक डिस्काउंट कर समान बेचा का रहा था।

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-10-27 08:25 IST

Bulandshahr News (Pic: Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने मिलावटखोरी रोकने को मिलावटखोरों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान छेड़ दिया है। विनीत कुमार ने बताया कि बुलंदशहर में एक मार्ट में दीपावली सेल के दौरान एक्सपायर्ड और नियर बाई एक्सपायर्ड खाद्य पदार्थों की खेप पकडी,जब कि औरंगाबाद में 15 बोरे एक्सपायर्ड नूडल्स पकड़े गए। तड़के अनूपशहर में 200 लीटर सिंथेटिक दूध पकड़ा गया। दूषित खाद्य सामग्रियों को नष्ट कर दिया गया है और 12 सैंपल लिए गए हैं जिन्हें राजकीय प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।

अनूपशहर में H2O2 मिश्रित सिंथेटिक दूध पकड़ा

दीपावली पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले बाज नहीं आ रहे तो डीएम सीपी सिंह के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर की टीम ने सेहत के दुश्मनों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान शुरू कर दिया है। कुछ देर पहले खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने अनूपशहर तहसील के गांव बक्सर में टीम के साथ छापेमारी की तो वहां सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा सिंथेटिक दूध रंगे हाथ पकड़ा विनीत कुमार ने बताया कि रिफाइंड ऑयल दूध मिल्क पाउडर सहित चार सैंपल मौके से लिए गए हैं। बरामद सिंथेटिक दूध को नष्ट कर दिया गया है, खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने दूध की सप्लाई लेकर जा रहे दूध व्यापारियों से पूछताछ के बाद बताया कि दूध को प्रिजर्व्ड करने के लिए उसमें हाइड्रोजन पराक्साइड मिलाया गया था। बता दें कि हाइड्रोजन पराक्साइड मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।


बेची जा रही थी एक्सपायर्ड प्रोडक्ट

बुलंदशहर के खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि बुलंदशहर में रहमान ट्रेडर्स द्वारा दुकान में दीपावली सेल के नाम पर 70% तक डिस्काउंट कर समान बेचा का रहा था, जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा तो वहां एक्सपायर्ड, नियर बाई एक्सपायरी ब्रांडेड चाय की पत्ती, बच्चों की कॉर्नफ्लेक्स, मिल्क पाउडर, हॉर्लिक्स और बोर्नविटा जैसे दिखने वाले मिल्क प्रोटीनिक पाउडर आदि बेचे जा रहे थे, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके से पांच खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए और दूषित खाद्य सामग्रियों को नष्ट कर दिया।

औरंगाबाद में एक्सपायर्ड नूडल्स कराए नष्ट

खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि औरंगाबाद में नसीम किराना स्टोर की दुकान पर छापा मारा तो वहां एक्सपायर नूडल्स और नूडल्स मसाला भारी मात्रा में बरामद हुआ 15 बोरे एक्सपायर्ड नूडल्स को नष्ट कराया गया साथ ही नूडल्स और मसाले का सैंपल भी लिया गया है।


DO बोले..मानव स्वास्थ्य से न करें खिलवाड़

खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट पूरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने व्यापारियों से दूषित और मिलावटी खाद्य सामग्री न बेचने की अपील करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर में व्यापक स्तर पर अभियान चला रहा है मिलावटरी।करने पर सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News