Bulandshahr News: अनूपशहर में प्राचीन शिवलिंग-मजार पास-पास, शिव मंदिर निर्माण की CM योगी से मांग, भेजा पत्र

Bulandshahr Ki News: अनूपशहर का मलकपुर ढाका गांव, जहां शिवलिंग और मजार दोनों के बीच महज 2 मीटर की दूरी है। ग्रामीणों की माने तो इस जगह पर 25 साल पहले शिव लिंग के बराबर में मजार बना दी थी।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2025-01-07 13:31 IST

अनूपशहर में प्राचीन शिवलिंग - मजार पास पास  (photo: social media )

Bulandshahr News in Hindi: संभल के बाद यूपी के कई जनपदों में लुप्त किए गए सनातनी साक्ष्य और धार्मिक स्थलों के मिलने का क्रम लगातार जारी है। ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर जनपद के अनूपशहरणक है जहां मुस्लिम बाहुल्य गांव मलकपुर में शिव लिंग और मजार एक जगह है , जिसका फोटो वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दू वादी संगठनो के कार्यकर्ताओं और शिव भक्तों ने सीएम योगी को पत्र भेजकर शिव मंदिर के पास बनी मजार को अवैध निर्माण बताते हुए हटाने और शिव मंदिर का निर्माण कराने की मांग की है। बकायदा CM योगी को पत्र और मौके के फोटो भेजे गए है। बताया जाता है कि पिछले लगभग ढाई दशक से मलकपुर में शिव रात्रि पर्व पर मेले का भी आयोजन होता आ रहा है कांवड़िए भी शिवलिंग पर जलाभिषेक करते आ रहे है, मामले के लेकर ग्रामीणों ने भी नायब तहसीलदार को इस बाबत ज्ञापन दिया है।

भू स्वामित्व किसका!

अनूपशहर का मलकपुर ढाका गांव, जहां शिवलिंग और मजार दोनों के बीच महज 2 मीटर की दूरी है। ग्रामीणों की माने तो इस जगह पर 25 साल पहले शिव लिंग के बराबर में मजार बना दी थी तब भी इसको लेकर विवाद हुआ था लेकिन अब भूमि के स्वामित्व अधिकार को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन बताया जाता है।


पूर्व में तैनात रहे कुछ मुस्लिम अधिकारियों पर आरोप

सोमवार को अनूपशहर क्षेत्र के गांव बगसरा व ढोला का नगला के ग्रामीणों ने मलकपुर ढाका से अवैध कब्जा हटाकर प्राचीन शिवलिंग मंदिर बनाने की मांग को लेकर नायब तहसीलदार अखिलेश यादव को ज्ञापन दिया, ज्ञापन में दावा किया गया कि गांव मलकपुर ढाका स्थित प्राचीन शिवलिंग स्वयं निकले हुए हैं। वर्षों से शिवरात्रि पर्व पर हजारों शिव भक्त कांवड़ चढ़ाते हैं। वर्ष 1967 के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यहां एक मजार बना दी थी जो की अवैध है। गाटा संख्या 79 में 167 बीघा जमीन ग्राम समाज की मौजूद है। गाटा संख्या 80 में कब्रिस्तान है। पूर्व में ग्राम प्रधान इब्राहिम, लेखपाल सलीम व एसडीएम नवाब अली ने पूरी जमीन पीर, खदान, कब्रिस्तान को गलत तरीके से दर्ज कर दी थी। जो कि सिविल कोर्ट द्वारा उक्त आदेश को निरस्त कर दिया।

शिवलिंग पर मंदिर निर्माण की मांग

हिंदुओं की आस्था को ध्यान मे रखते हुए शिव लिंग के ऊपर शिव मंदिर निर्माण करने की अनुमति ज्ञापन में मांगी गई हैं । ज्ञापन देने के दौरान दीपक शर्मा, प्रमोद शर्मा, पवन कुमार, लोकेश शर्मा, प्रताप तोमर, राम कुमार शर्मा, जयपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, जय भगवान मीणा, प्रभाष मीणा, राम अवतार आदि ग्रामीण मौजूद रहे। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी सीएम योगी को इस बाबत पत्र भेजा है और शिव मंदिर निर्माण की मांग की है।

शिवलिंग-मजार है पास पास, ये सांप्रदायिक सौहार्द की है मिसाल

अनूपशहर की एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया कि मंदिर के पास में मजार बनी है दोनों प्राचीन है, मुस्लिम समुदाय के लोग अपने धर्म के अनुसार मजार पर चादरपोशी करते हैं, तो हिंदू धर्म के लोग शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं बाकायदा शिवरात्रि पर कांवड भी चढ़ाई जाती है, मेला लगता है। दोनों ही धर्म के लोगों में आपसी सौहार्द कायम है, मंदिर और मजार के पास पास होना सांप्रदायिक सोहार्द की मिसाल भी है। हालांकि सोमवार को ज्ञापन मिला है राजस्व विभाग जमीन की नोइयत का पता लगने में जुटा है।

Tags:    

Similar News