Bulandshahr News: बुजुर्ग सर्राफा व्यापारियों को बनाती थी टारगेट, CCTV में कैद चोरनी पति सहित गिरफ्तार
Bulandshahr Today News: पुलिस आज गिरफ्तार चोरनी को उसके पति सहित जेल भेजेगी, बता दें कि गिरफ्तार चोरनी बुजुर्ग सर्राफा व्यापारी की दुकान से कुंडलों का पैकेट उड़ाते हुए CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद की जहांगीराबाद कोतवाली पुलिस ने मोदीनगर की चोरनी को गिरफ्तार कर खुलासा किया है कि वो बुजुर्ग सर्राफा व्यापारियों की दुकान पर ग्राहक बनकर जाती थी और मौका पाकर आभूषण उड़ा फरार हो जाती थी पुलिस ने सोने के कुंडलों से भरा पैकेट भी बरामद किया है, पुलिस आज गिरफ्तार चोरनी को उसके पति सहित जेल भेजेगी, बता दें कि गिरफ्तार चोरनी बुजुर्ग सर्राफा व्यापारी की दुकान से कुंडलों का पैकेट उड़ाते हुए CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।
मोदीनगर की चोरनी बुलंदशहर और गाजियाबाद में करती थी वारदातें
जनपद के जहाँगीराबाद में 26 दिसंबर 2024 को पुख्ता बाजार स्थित एक बुजुर्ग सर्राफा व्यापारी की दुकान पर कुण्डल खरीदने के बहाने पहुंची और कुण्डलों से भरे एक पैकेट को चुराकर फरार हो गई थी। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। घटना के दो दिन बाद पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने मामले की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश शुरू की तो घटना के तार मोदीनगर जुड़े पाए गए। पुलिस ने कुण्डल चोरी करने वाली महिला चोर पिंकी पत्नी संजय वर्मा व उसके पति संजय वर्मा पुत्र महेंद्र वर्मा निवासी नंदनगरी कॉलोनी मोदीनगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया और चोरी किया हुआ पूरा माल भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ गाड़ी से आती है और उसके बाद दुकानों पर बैठने वाले किसी बुजुर्ग दुकानदार को अपना निशाना बनाकर फरार हो जाते हैं। पुलिस चोर दंपति को आज जेल भेजेगी। जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद में भी इस महिला के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज है।