Bulandshahr News: मायके आई नवविवाहित प्रेमी संग फुर्र, ससुरालियों ने दामाद से चैन अंगूठी भी वापस ली
Bulandshahr News: दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता चली, मामले को लेकर अनूपशहर के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने अनभिज्ञता जताते हुए बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में शादी के बाद एक नव विवाहिता अपनी मोहब्बत को परवान चढ़ने के लिए उस वक्त प्रेमी संग फरार हो गई जब वह विवाह के 10 दिन बाद परिजनों से मिलने मायके आई, नव विवाहिता रात को पति को सोता छोड़ प्रेमी संग फुर्र हो गई और पति के नाम छोड़े पत्र में लिखा मुझे अब मत ढूंढना मै प्रेमी संग जा रही हूं, मामला भले ही थाने पहुंच गया लेकिन पुलिस अनभिज्ञ जता रही है।
पति को खिलाया, पिलाया, सुलाया और हो गई फुर्र
दरअसल, जनपद के थाना जहांगीराबाद की अमरगढ़ चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की दस दिन पूर्व थाना खानपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद नव विवाहिता परिजनों से मिलने को जिद करने लगी, जिसके बाद उसका पति बुधवार को अपनी नव विवाहिता को अपने साथ मोटर साइकिल से लेकर सुसराल लेकर परिजनों से मिलने के लिए लेकर पहुंच गया। रात को सभी खाना खाया, पहली बार ससुराल में रुके दामाद जी के दूध पिलाया और फिर सभी सो गए, लेकिन जब सुबह उठे तो पत्नी को गायब पाकर पति परेशान हो उठा, पत्नी के गायब होने से अचंभित पति ने ससुरालियों से पता किया तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, कुछ देर बाद एक पत्र घर में रखा मिला।
नव विवाहिता का पति के नाम पत्र..मैं प्रेमी संग जा रही हूं, मुझे मत ढूंढना
नव विवाहिता ने प्रेमी संग फुर्र होने से पहले पति के नाम पत्र लिख छोड़ा था, बताया गया कि पत्र में लिखा था कि मुझे अब मत ढूंढना, मै बालिग हूं मैं अपनी मर्जी से निर्णय ले सकती हूं , मैं अपने प्रेमी के साथ जा रही हूं, पत्र पढ़कर युवती के परिजन भी सक्रिय हो गए, आरोप है कि विवाहिता के परिजनों ने शादी में दी अंगूठी और चैन भी ले ली और ससुराल आए दामाद को बिन दुल्हन चलता कर दिया। बताया जाता है कि बाद में मामले अमरगढ़ पुलिस चौकी पहुंचा जहां काफी समय तक दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता चली, मामले को लेकर अनूपशहर के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने अनभिज्ञता जताते हुए बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।