Bulandshahr News: बुलंदशहर में किसान समस्याओं को लेकर गरजे राकेश टिकैत
Bulandshahr News: महा पंचायत में राकेश टिकैत को पगड़ी बंद गदा भेंट की। राकेश टिकैत ने कहा कि MSP गारंटी कानून देश के किसानों की बड़ी मांग है। किसान परेशान है उसे उसकी उपज का सही मूल्य दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है।
Bulandshahr News: यूपी के बुलन्दशहर में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सिंचाई के लिए बिजली, गन्ना भुगतान, धान और MSP गारंटी कानून को लेकर महापंचायत की। महापंचायत का आयोजन किसान मजदूर महासभा द्वारा नुमाइश ग्राउंड में किया गया। राकेश टिकैत के काफिले का किसानों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। महा पंचायत में राकेश टिकैत को पगड़ी बंद गदा भेंट की। राकेश टिकैत ने कहा कि MSP गारंटी कानून देश के किसानों की बड़ी मांग है। किसान परेशान है उसे उसकी उपज का सही मूल्य दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है।
किसान महा पंचायत में भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए समय पर बिजली खाद पानी की सुविधा सुलभ हो, गन्ने का भुगतान तत्काल किसान के खाते में ट्रांसफर होपराली जलाने को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि बिना पराली के धान कैसे हो ये टेक्नोलॉजी भारत सरकार को बतानी चाहिए। पराली का निस्तारण कैसे हो ये भी सरकार को बताना चाहिए। व्यंग्यात्मक अंदाज में राकेश टिकैत बोले सरकार को धान पर भी बैन लगा देना चाहिए, पराली जलाने पर किसान पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे है जो गलत है।
उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस ले ले।उन्होंने पंजाब में किसान आंदोलन को लेकर कहा कि सरकार जब बात नहीं सुनती तो सड़क पर आना ही एक रास्ता बचता है।पंजाब की सरकार के खिलाफ साजिश हो रही है, देश की सरकार भी चाहती है वहां आंदोलन सबसे ज्यादा हो, वहां धान की खरीद भी नहीं हो रही है। यह भी एक बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जैसे गन्ना समिति का चुनाव हुआ ऐसे ही आगे सरकार बन जाएगी, आने वाले समय में चुनाव बचेगा ही नहीं, जैसे कोरिया में पर्चा भरा जाता है और चुनाव हो जाता है भारत में भी ऐसा ही होगा। किसान पंचायत में दर्जनों गांवों के हजारों किसान मौजूद रहे।