Bulandshahr News: बुलंदशहर में आरडीएसएस स्कीम से सुधरेगी विद्युत वितरण व्यवस्था
Bulandshahr News: इस योजना की समीक्षा हेतु सरकार द्वारा डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी समिति बनाई गई है। आज कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद डॉ.भोला सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी समिति की बैठक हुई।;
Bulandshahr News: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 द्वारा बुलंदशहर में रिवेम डिस्ट्रीब्यूटर सेक्टर स्कीम के तहत जनपद बुलंदशहर में कार्य कराए जा रहे हैं। इस योजना की समीक्षा हेतु सरकार द्वारा डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी समिति बनाई गई है। आज कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद डॉ.भोला सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी समिति की बैठक हुई। बैठक में एसई सुनील कुमार द्वारा आरडीएसएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि इस के अंतर्गत विद्युत फीडर में कार्य कराने, खेती एवं गांव की लाइन अलग अलग करने, ओवरलोड फीडर के लोड को बांटकर लोड कम करने, जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया जा रहा है। अभी तक कराए गए कार्य की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया गया।
सांसद ने कार्य प्रगति रिपोर्ट मांगी, जन प्रतिनिधियों से सामंजस्य बना करें योजनाओं का क्रियान्वयन
भाजपा सांसद डॉ.भोला सिंह ने स्कीम के तहत कराए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में विधानसभा वार सूची बनाकर दी जाए, कहां कहां पर कार्य कराए जा रहे हैं या हो गए हैं। जो कार्य कराए जाने हैं उन्हें शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। सरकार द्वारा निर्धारित समय के अनुसार शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए। विद्युत से संबंधित कोई भी घटना संज्ञान में आने पर उसका त्वरित निराकारण कराए। ट्रांसफार्मर के खराब होने पर उसे शीघ्रता से ठीक कराया जाए। विद्युत विभाग में जेई सहित अन्य अधिकारी के द्वारा फोन नहीं उठाए जाने की शिकायत पर निर्देशित किया गया कि सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक कॉल को रिसीव किया जाए। जनप्रतिनिधियों के नंबर सेव कर ले, यदि फोन रिसीव नहीं हो पाई है तो कॉल बैक कर वार्ता कर ले। संवाद बनाए रखे। समय समय पर जनप्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें योजनाओं के बारे में भी जानकारी दे।
DM बोले..समयबद्धता के साथ हो जन समस्या निस्तारण
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित समाधान और IGRS पर डेज शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निस्तारण करते समय फरियादी से वार्ता कर उसे संतुष्ट करने के भी निर्देश दिए। यदि इसके बाद भी निस्तारण करने में लापरवाही की जाएगी तो संबंधित पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मीराज सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अभिषेक सिंह सहित विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।