Bulandshahr News: सेल्समैन की चाकुओं से गोदकर हत्या, हत्यारा फरार
Bulandahahr News: शीशपाल की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक के शव की गर्दन में कपडे का फन्दा पाया गया, गले और बगल के पास कई चाकू से गोदने के वार के निशान भी बताए जाते है।;
Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के डिबाई कोतवाली क्षेत्र में सेल्समैन शीशपाल की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जलालपुर में स्थित ईंट के भट्टे के पास से सेल्समैन का लहूलुहान शव और घटना स्थल से आलाकत्ल चाकू बरामद कर शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
पुलिस हत्यारे और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी
नरेन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी मौ० महादेव बाहरजीन वाली गली कस्बा व थाना डिबाई में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि कल शाम लगभग 6.30 बजे भाई शीशपाल अपने एक साथी हेमन्त पुत्र सोमवीर निवासी उमरारा थाना डिबाई के साथ गांव जलालपुर की तरफ गया था। वहाँ पर मेरा भाई किसी से मिलने के लिये उतर गया तथा उसका इन्तजार हेमन्त करने लगा। जब काफी देर तक मेरा भाई वापस नही आया तो हेमन्त ने मुझे आकर बताया कि शीशपाल नही मिल रहा है फिर हम अपने भाई को तलाशने के लिये निकले, काफी देर तलाशने के बाद जलालपुर जट्ट मे सोमवीर के भट्टे के पीछे जलालपुर जाने वाले रास्ते पर एक खेत मे शीशपाल का शव खून से लथपथ मिला।
चाकुओं से गोदकर हत्या
शीशपाल की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक के शव की गर्दन में कपडे का फन्दा पाया गया, गले और बगल के पास कई चाकू से गोदने के वार के निशान भी बताए जाते है। पुलिस ने घटना स्थल से रक्त रंजीत चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्ट को भेज दिया। शीशपाल की हत्या से उसके परिवार में कोहराम मचा है। सीओ शोभित कुमार ने बताया कि पुलिस हत्यारे और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।