Bulandshahr News: आपूर्ति विभाग ने फर्जी गैस गोदाम में चल रहे गैस सिलेंडर रिफिलिंग का किया भंडाफोर, 109 गैस सिलेंडर जब्त
Bulandshahr News: पूर्ति निरीक्षक प्रीति सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद कुछ लोग घरेलू गैस सिलेंडर से कामर्शियल सिलेंडर में गैस ट्रांसफर कर रहे थे, वहां मौजूद गोदाम संचालक रेहान और उसके पिता इशाक से पूछताछ की गई।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा देहात क्षेत्र में भारत गैस गोदाम का बोर्ड लगाकर घरेलू गैस सिलेंडर में से कामर्शियल गैस सिलेंडर भरने के गोरख धंधे का आपूर्ति विभाग कांटों ने छापा मारकर खुलासा किया है। खुर्जा के एसडीएम दुर्गेश सिंह ने बताया कि
हसनगढ़ गांव में स्थिति चांद बाबू के मकान में रिहान इस गोरखधंधे को कर रहा था , मौके से 100से अधिक सिलेंडर, गैस रिफिलिंग किट आदि बरामद हुए है, आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
गैस रिफिलिंग के अवैध धंधे में कमा रहे थे 100% मुनाफा
दरअसल 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लगभग ₹ 803.50 रुपए है जिसमें लगभग ₹56.5 प्रति किलो गैस मिलती है जब कि 19 किलो के का गैस सिलेंडर की दर लगभग 2059 है जिसमें गैस लगभग ₹108 किलो की मिलती है, अर्थात घरेलू गैस सिलेंडर से कमर्शियल गैस सिलेंडर में गैस ट्रांसफर करने के धंधे में लगभग 100% का मुनाफा हो रहा है।
घरेलू से कमर्शियल सिलेंडर में कर रहे थे गैस रिफिलिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुर्जा के हसनगढ़ गांव में फर्जी भारत गैस गोदाम की सूचना मिली तो एसडीएम दुर्गेश सिंह ने आपूर्ति विभाग की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। पूर्ति निरीक्षक प्रीति सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद कुछ लोग घरेलू गैस सिलेंडर से कामर्शियल सिलेंडर में गैस ट्रांसफर कर रहे थे, वहां मौजूद गोदाम संचालक रेहान और उसके पिता इशाक से पूछताछ की गई जिनके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला। उनके पास भारत गैस कंपनी के डीलर शिप का प्रमाण पत्र भी नहीं मिला। बताया गया कि मौके से 100 से अधिक घरेलू और कामर्शियल गैस सिलेंडर बरामद हुए है जिन्हें एक अन्य गैस एजेंसी संचालक के सपुर्द किया गए है। हालांकि गोदाम मालिक चांदबाबू का कहना है कि करीब डेढ़ साल पहले आरोपियों ने उनसे किराये पर जगह ली थी। इस संबंध में ग्रामीणों को भी कोई जानकारी नहीं थी।
आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
खुर्जा के एसडीएम दुर्गेश सिंह ने बताया कि आपूर्ति विभाग की ओर से हसनगढ़ में छापेमारी कर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए कुछ लोगों को पकड़ा गया। मौके से खाली व भरे सिलेंडर भी बरामद किए गए हैं। इसमें आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई कराई जा रही है।