Bulandshahr News: मैं निर्दोष हूं..लिखा और CBI की पूछताछ के बाद 2.5 करोड़ गबन के आरोपी उप डाकपाल ने की आत्महत्या

Bulandshahr News: CBI की पूछताछ के बाद 2.5 करोड़ की गबन के आरोपी निलंबित उप डाकपाल राहुल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली,

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-12-22 16:24 IST

Bulandahahr News ( Pic- Newstrack)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में CBI की पूछताछ के बाद 2.5 करोड़ की गबन के आरोपी निलंबित उप डाकपाल राहुल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली, आत्महत्या से पहले लिखे सुसाइड नोट में खुद को निर्दोष बताते हुए लिखा गया कि मंडलीय टीम द्वारा जातीय द्वेष के कारण की गई कार्रवाई से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर रहा हूं, परिजनों ने अब सीएम योगी से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इससे पूर्व डॉक घर घोटाले में फंसे बुलंदशहर के डॉक अधीक्षक टीबी सिंह ने भी गोली मारकर आत्म हत्या कर ली थी।

उपडाकपाल ने सुसाइड नोट में किए कई दावे,मंडलीय टीम के लिए बन सकता है गले की हड्डी

राहुल कुमार निवासी गिरधारी नगर बुलंदशहर लखावटी डाक घर में उपड़ाक पाल के पद पर सेवारत थे। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि रविवार को उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिला, ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस को मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट ने आत्महत्या की वजह का खुलासा किया है तो वहीं डाक विभाग की मंडलीय टीम के कुछ अधिकारियों के लिए मुसीबत भी खड़ी कर दी है, यदि उपडाकपाल आत्महत्या केस की सरकार ने CBCID जांच करा दी तो हो सकता है डाक विभाग के कई अधिकारी सलाखों के पीछे पहुंच जाए। हालांकि मृतक के परिजनों ने सरकार से निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

आत्महत्या से पहले लिखा ये सुसाइड नोट

CBI की पूछताछ के बाद घर लौटे 28 वर्षीय राहुल ने सुसाइड करने से पहले सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें उस पर फर्जी डाक टिकट लगाकर गबन करने आरोप लगाया गया था, लेकिन वह खुद को बेकसूर बता रहा है। लिखा कि मैने 2.5 करोड़ का गबन नहीं किया है।

सुसाइड नोट में राहुल ने मंडलीय टीम के अधिकारियों पर जातीय द्वेष में उसे टारगेट कर कार्रवाई करने के आरोप लगाए है। साथ ही खुलासा किया कि एक मंडलीय अधिकारी के महिलाओं से संबंध थे, जिसके बारे में उसे पता चल गया था। इसलिए उसे मामले में फंसाया गया है। उप- डाकपाल राहुल के साथ बाबू और चपरासी को भी निलंबित किया गया। साथ ही केस की जांच अभी चल रही थी कि आरोपी ने सुसाइड कर लिया। लिखा गया कि जातीय द्वेष के कारण ही CBI में उसके खिलाफ FIR कराई गई जब कि रजिस्ट्री पर टिकट लगाने का काम ग्राहक का था उसका नहीं, उसके घोटाले में फसाया गया।

बुलंदशहर डाकघर घोटाला..दूसरे आरोपी ने भी की आत्महत्या

बता दें कि डाक विभाग में हुए घोटाले के मामले में आत्महत्या का ये दूसरा मामला है, 21 जुलाई 2024 को CBI की पूछताछ के बाद ही डाक अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने भी खुद को अपने अलीगढ़ आवास पर गोली मारकर आत्म हत्या कर ली थी , CBI ने एक दिन पहले 20 जुलाई को ही बुलंदशहर डाकघर पर छापेमारी की थी। राहुल से भी CBI ने एक दिन पहले पूछताछ की थी और अगले दिन उसने भी सुसाइड कर लिया। 

Tags:    

Similar News