Bulandshahr News: मोटर खोलने कुएं में उतरे तीन किसानों की मौत, CM जताया दुःख, 5-5 लाख मुआवज़ा घोषित
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद गांव जाडोल में ट्यूबवेल की मोटर ठीक करने कुएं में उतरे तीन किसानों की मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है और गांव में मातम पसरा है। कुएं में फैली ज़हरीली गैस के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद गांव जाडोल में ट्यूबवेल की मोटर ठीक करने कुएं में उतरे तीन किसानों की मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है और गांव में मातम पसरा है। कुएं में फैली ज़हरीली गैस के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है।
बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के जाडोल गांव के खेतों में शनिवार को ट्यूबवेल के कुएं में काम करते समय जहरीली गैस से तीन किसानों की मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज कर कागजी कार्रवाई के बाद शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है। गांव जाड़ोल के खेतों में करीब बीस वर्ष पुराना ट्यूबवेल का कुआं है, जो पिछले काफी समय से बंद पड़ा था।
खेतों में सिचाई के लिए ट्यूबवेल को चालू करने के लिए किसान 28 वर्षीय अनिल पुत्र सोना, 55 वर्षीय कैलाश पुत्र मंगल व 43 वर्षीय हंसराज पुत्र करण सिंह कुएं के अंदर मौजूद मोटर निकालने के लिए करीब 9 बजे वहां गए थे। कुए के पास मौजूद लोग तीनों किसानों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि तब वहां पर दो-तीन अन्य लोग भी आसपास खेतों में काम कर रहे थे, वे भी वहां पर आ गए।
मोटर निकालने के लिए उतरे किसान
60 फुट गहरे कुएं से मोटर निकालने के लिए एक-एक कर तीनों किसान नीचे उतर गए। बंद कुएं की मोटर खोलने लगे। काफी वर्षों से बंद पड़े कुएं में जहरीली गैस से वह तीनों बेहोश हो गए। बाहर मौजूद लोगों द्वारा आवाज लगाने पर जब कोई जवाब नहीं मिला। वहां खड़े लोगों ने रस्सा बांधकर कुएं में उतरकर अंदर का माजरा समझने का प्रयास किया। आसपास काम करने वाले अन्य लोगों को बुलाया। बताया कि वे वहीं पास ही खेतों में काम में लगे हुए थे। घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने एंबुलेंस को फोन किया। लोगों का आरोप है कि काफी समय इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है।
सीएम ने की 5-50लाख की मदद को घोषणा:डीएम
बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि खानपुर के जाडोल में हुई तीन किसने की मौत के मामले को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान मिले दुख प्रकट किया है और 5- 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
किसान बोरवेल में न उतरे, अनुभवी मिस्त्री को बुलाए, बरते सतर्कता और सावधानी:डीएम
बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने किसानों से अपील की है कि बिना सुरक्षा कवच के कुएं में न उतरे मोटर खराब होने पर अनुभवी मिस्त्री को बुलाकर उसे ठीक कारण बरसात का मौसम चल रहा है, उन्होंने किसानों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है।