कायम की मिसाल: SSP शिवहरी मीना ने लोगों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान, जरूरतमंदों को बांटे कम्बल कराया भोजन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना द्वारा पुलिस कार्यालय पर जन सुनवाई की जा रही थी इसी दौरान मोहल्ला बड़ापुरा कस्वा मोठ निवासी रवि आये। रवि ने बताया की पूर्व में विपक्षियों द्वारा उनके साथ मारपीट कर दी थी
Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में जनपद के पुलिस कार्यालय, थाना गुरसराय, सदर बाजार, बरुआसागर, शाहजहाँपुर, आदि द्वारा क्षेत्र भ्रमण, थानों पर आये आगन्तुकों, फरियादियों, जरूरतमंदो व राहगीरों आदि को सहयोग कर लौटाई चेहरों पर मुस्कान व अपने पन का एहसास कराया गया ।
मोंठ प्रभारी को दी हिदायत, आरोपी करें गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना द्वारा पुलिस कार्यालय पर जन सुनवाई की जा रही थी इसी दौरान मोहल्ला बड़ापुरा कस्वा मोठ निवासी रवि आये। रवि ने बताया की पूर्व में विपक्षियों द्वारा उनके साथ मारपीट कर दी थी जिससे उसके पैर में फैक्चर हो गया था और पैरों में रॉड पड़ी है । इस सम्बन्ध में थाना मोठ पर मुकदमा पंजीकृत है तथा थाना मोठ पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि 01 अभियुक्त को अभी भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
एसएसपी द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना मोठ को हिदायत दी गयी कि सम्बंधित अभियोग में न्यायोचित कार्यवाही करते हुए शीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये। एसएसपी द्वारा देखा गया की वह चलने में असमर्थ है तत्काल वहां मौजूद आरक्षियों से ऑटो बुलवाया गया तथा उक्त व्यक्ति को सकुशल रुकसत किया गया।
साहब, बहू नहीं दे रही है खाना
थाना गुरसराय पर आगंतुक बुजुर्ग व्यक्ति आये और अपनी बहु द्वारा खाना ना दिए जाने तथा सेवा न किए की बात बताई गयी प्रभारी निरीक्षक थाना गुरसराय द्वारा उन्हें सम्मानपूर्वक बिठाया गया तथा खाना व पानी पिलाया गया तथा समस्या के निस्तारण हेतु महिला आरक्षी को उनके साथ भेजकर उसकी बहू को समझाया गया और बहु द्वारा दोबारा ऐसा ना करने की बात कही गयी। वहीं, प्रभारी निरीक्षक थाना गुरसराय मय हमराह टीम के साथ सायं कालीन कस्वा गस्त के दौरान रोड पर एक शराबी व्यक्ति पड़ा मिला जिसे पुलिस द्वारा उठाकर पता पूंछा गया व सकुशल घर छोड़ा गया, भविष्य में शराब न पीने की सलाह दी गयी।
पुलिस ने गरीब महिला की मदद
थाना सदर बाजार जनपद झांसी परिसर में आई एक बुजुर्ग महिला जिनके पैरों में चप्पल नहीं थी थाना स्टाफ द्वारा उनको चप्पल पहनाई गई बिस्किट दिए गए और चाय पिलाई गई। वहीं, बरुआसागर के चीता मोबाइल में तैनात कांस्टेबल राहुल तोमर ने घुघुआ तिराहा पर देखा की एक बच्ची जो कबाड़ बिन रही थी जिसे पूछा गया तो उसने बताया कि वह भूखी है तो कांस्टेबल राहुल तोमर द्वारा उस बच्ची को समोसे खिलाये गये। उधर, थानाध्यक्ष थाना शाहजहाँपुर द्वारा परेशान महिला को पोषण आहार प्रदान किया गया।