लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर इलाके में पत्रकारपुरम के पास एक दुकान में आग लग गई। आग की चपेट में आकर कई दुकानें और सब्जी मंडी जलकर खाक हो गईं। दुकान के पास में ही स्थित फोर्ड हॉस्पिटल से आनन-फानन मरीजों को बाहर निकला गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास का इलाका खाली करवा दिया है। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद बड़ा नुकसान हुआ है। आग की लपटें पेट्रोल पंप तक न पहुंचें इसके लिए दमकल को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें ... दो अलग-अलग जगह लगी आग, प्लाईवुड फैक्ट्री और गेहूं की फसल बर्बाद
क्या कहना है दुकान के मालिक का
-दुकान के मालिक अंकित प्रजापति ने बताया कि उन्होंने तुरंत ही आग लगने की सूचना डीएम और एसएसपी को देने का प्रयास किया।
-डीएम, एसएसपी ने उनका फोन नहीं उठाया।
-अगर मौका रहते आग बुझाने का प्रयास किया जाता तो इतना नुकसान नहीं होता।