सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित, CM योगी ने विपक्षियों के सवालों का दिया जवाब
उन्होंने कहा कि एजेंसी का चयन करना आयोग का काम है। हमने सी और डी ग्रुप में इंटरव्यू की व्यवस्था खत्म कर दी है। ताकि आपकी सरकार में चल रही झोला लेकर वसूली की व्यवस्था समाप्त हो। 68500 शिक्षक भर्ती में 41 हजार पास हुए। उनकी कॉपी फिर से जांच करने के लिए कहा है। लापरवाहों पर सख्त कार्यवाही हुई है। अब तक आयोगों में तैनात पिछली सरकार के समय से ही नियुक्त चल रहे थे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन भी बड़ा ही हंगामेदार रहा। विपक्षी नेताओं के सवालों का सीएम योगी ने आज सदन में जबाब दिया। उन्होंने चल रही भर्तियों के बारे में भी विपक्षियों को करारा जबाब दिया। जानें आज सदन में किस नेता ने क्या कहा-
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, 2017- 18 में 9 लाख बेरोजगार बढ़े हैं। बीजेपी प्रदेश में ही नहीं देश में नौजवानो को गुमराह कर रही है ।
किसानों को 16-18 घंटे बिजली दी जा रही है: श्रीकांत शर्मा
बिजली के मामले में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि किसानों को 16-18 घंटे बिजली दी जा रही है। सरकार किसानों को सब्सिडी पर 1.10 रुपये के दर से बिजली दी जा रही है। रात में किसानों को फावड़ा लेकर खेत मे नही जाना पड़ता। दिन भर बिजली की आपूर्ति होती है।
विधायक नरेंद्र वर्मा ने ऊर्जा मंत्री की सारी बातों को झूठ बताया। सपा ने सदन से वाकआउट किया|
ये भी पढ़ें— योगी सरकार ने पेश किया 8254 करोड़ का अनुपूरक बजट, किए ये बड़े ऐलान
बसपा के सुखदेव राजभर ने नियक्तियों में धांधली का मामला उठाते हुए कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन सीबी पालीवाल ने आयोग से इस्तीफा दे दिया। पालीवाल आयोग की व्यवस्था को दुरुस्त करने चाहते थे। अभ्यर्थी जब परीक्षा देने सेंटर पर पहुचते हैं तो पता चलता है कि आज परीक्षा निरस्त हो गई है। मुख्यमंत्री खुद इस पर ध्यान दे अधिकारियों पर लगाम लगाए।
इसका जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक झूठ बार बार बोलने से सच नहीं होता। मुझे लगता है कि आप लोगो ने यह नियम बना लिया है। विगत 1.5 वर्षो में भर्तियां हुई है। नियुक्ति पत्र दे दिया गया है। लोक सेवा आयोग में सरकार का हस्तक्षेप नही होता। यहां पिछली सरकार में जिन लोगो को बिठाया गया था। उच्च न्यायालय को उन्हें बर्खास्त करना पड़ा। पुलिस प्रशिक्षु ट्रेनिंग ले रहे हैं।
सभी बोर्डो में सरकार का हस्तक्षेप नहीं है: योगी
सीएम योगी ने कहा कि आप लोगो ने विरासत में जो छोड़ दिया थ उन लोगों को एसटीएफ और एजेंसियां गिरफ्त में ले रही हैं। बेसिक शिक्षा में 41500 से अधिक शिक्षकों की भर्ती, ग्राम्य विकास अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, विवि की भर्तियों में पारदर्शी व्यवस्था अपनाइद्य जा रही है। वर्तमान में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 50 हजार नई भर्तियों को भी शुरू किया गया है। लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग, उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग समेत सभी बोर्डो में सरकार का हस्तक्षेप नही है।
उन्होंने कहा कि एजेंसी का चयन करना आयोग का काम है। हमने सी और डी ग्रुप में इंटरव्यू की व्यवस्था खत्म कर दी है। ताकि आपकी सरकार में चल रही झोला लेकर वसूली की व्यवस्था समाप्त हो। 68500 शिक्षक भर्ती में 41 हजार पास हुए। उनकी कॉपी फिर से जांच करने के लिए कहा है। लापरवाहों पर सख्त कार्यवाही हुई है। अब तक आयोगों में तैनात पिछली सरकार के समय से ही नियुक्त चल रहे थे।
ये भी पढ़ें— प्रयागराज कुंभ: संगम के घाटों पर जुटने को है आस्थाट का लघुभारत
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष और सचिव के बीच विवाद की वजह से उन्होंने इस्तीफा देकर अपने परिवार का विवाद बताकर आगे आए। मैंने साफ कहा है कि यदि अगर कहीं कोई गड़बड़ी हुई तो अध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। नौजवान के भविष्य से खिलवाड़ करने वालो के भविष्य से सरकार खिलवाड़ करेगी। सेंटर का चयन एजेंसी और संबंधित संस्था की है। योगी ने विपक्ष के आरोप पर कहा कि यदि आपके पास कोई तथ्य हो तो वह सरकार को दे। एक भी प्रमाण किसी भर्ती की दे दीजिए। कारवाई नही हो तो आप सरकार को दोषी ठहरा सकते हैं। यदि आप सदन में अपनी बात प्रमाणित नही कर पाते हैं तो आपको जनता से माफी मांगनी चाहिए|
इंसेफेलाइटिस से मरने वालों की बच्चों की संख्या बीआरडी मेडिकल कॉलेज में साल दर साल बढ़ी है: नेता अजय कुमार लल्लू
विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश के 38 जिलों में शैतान बने इंसेफेलाइटिस को रोकने के लिए सरकारी तैयारी नाकाफी है इंसेफेलाइटिस से मरने वालों की बच्चों की संख्या बीआरडी मेडिकल कॉलेज में साल दर साल बड़ी है 2016 और 2018 में जो आंकड़ा बताएं गया था वह इस साल ज्यादा है 2016 में 26.16 और 2018 में 22.69% का आकड़ा बताया था जो इस साल बढ़कर 28 फीसदी हो गया है सरकार के वादों और बातों के अलावा कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है सरकार पहले रोज-रोज आंकड़ो को सार्वजनिक करती थी कि कितने मरीज भर्ती और कितने ठीक हुए या उनको बचाया नहीं जा सका लेकिन अब शासन के आदेश पर कोई रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही है सीधे शासन को बंद लिफ़ाफ़े में रिपोर्ट भेजी जा रही है।
ये भी पढ़ें— मिस्र में मिला 4400 साल पुराना मकबरा, दीवारों पर चित्रलिपी और फराओ की मूर्तियां
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आज सदन में जेई और एईएस के मामले पर सरकार से जाना चाहा कि कितनी मौत हुई इस पर कल मुख्यमंत्री ने 6 लोगो की मौत की बात रखी थी, पर आज मंत्री जी गोल मोल जवाब दे रहे हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सिर्फ 948 मरीज जेई और एईएस भर्ती हुए जिसमे 238 की मौत हो गई है, इस वर्ष मौतों में 2% की वृद्धि हुई है, मुख्यमंत्री लागतार झूठ बोल रहे हैं।
सरकार ने जेई और एईएस पर सफलता पाई है: स्वास्थ्य मंत्री
विधानसभा में आज कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू ने पूर्वांचल में जापानी इंसेफेलिटीस का मामला उठाया। इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि 2017-18 में जेई के मामलों में गिरावट आई है। मृत्यु दर में कमी आई है। 102 वेंटीलेटर थे अब 202 हो गए हैं। गोरखपुर, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़,मऊ, रायबरेली, हरदोई में जिला अस्पतालों में वेंटीलेटर युक्त बेड की व्यवस्था की गई है। जागरूकता अभियान चलाया गया। जनवरी में इस तरह के कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे। सरकार ने जेई और एईएस पर सफलता पाई है। सरकार के बयान से असंतुष्ट होकर कांग्रेस ने सदन से वाकआउट किया।
ये भी पढ़ें— दर्शनार्थी उड़नखटोले’ से विंध्य पर्वत की कर सकेंगे परिक्रमा, चैत्र नवरात्र से मिलेगी सुविधा
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 500 बेड वाला संस्थान अभी तैयार नहीं हो सका है सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की बात की जा रही थी लेकिन शायद ही किसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाल रोग विशेषज्ञ हो। इस बीमारी से प्रभावित 38 जिलों में हर जिले में मिनी पीडियाट्रिक आईसीयू पर 2 बाल रोग विशेषज्ञ व 3 ट्रेड नर्स की तैनाती किया जाना था जो अभी तक नहीं हो सका है स्वच्छता अभियान का केवल फोटो खिंचवाने का काम हो रहा है एक बड़ी आबादी साफ और शुद्ध पानी के लिए तरस रही है
मुख्यमंत्री का विधानसभा में बयान
पिछली सरकारों में विरासत में साल्वर पहले से ही सक्रिय थे, आज सब पर कार्यवाही हो रही है। 41500 शिक्षक की भर्ती हो, पुलिस भर्ती की बात हो, भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो रही है। 50 हज़ार नई पुलिस की भर्ती चालू की गई है , पारदर्शी तरीके से भर्ती के लिए इंटरव्यू की प्रणाली भी हमने समाप्त कर दी है, पहले की सरकारें इंटरव्यू में झोला लेकर वसूली करते थे। जो शिकायतें आई है उन सभी पर सरकार ने सख्त कार्यवाही भी की है, सचिव औऱ अध्यक्ष के आपसी लड़ाई के चलते लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है जिसको सरकार ने मान भी लिया है।
68500 शिक्षक भर्ती में अगर कोई गड़बड़ी सामने आई तो उनपर कार्यवाही की जायेगी: सीएम
किसी भी आयोग की परीक्षाओं में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग में हाई कोर्ट के आदेश को स्टे लिया गया था 68500 की भर्ती निकाली गयी थी, जिसमे 41500 पास हुए थे फिर से कापियां जांच कराई गयी है, इसमें अगर कोई गड़बड़ी सामने आई तो उनपर कार्यवाही की जायेगी। कोई भी आरोप सरकार पर बिना किसी तथ्य के नही लगाना चाहिए, कोई भी एक प्रमाण किसी भी भर्ती में भ्रष्टाचार का विपक्ष दे तो हम कार्यवाही करेंगे।
बुलदेलखण्ड की समयस्या के लिए अलग से पैकेज मिलेगा: भाजपा विधायक अशोक चंदेल
बुलदेलखण्ड की सूचना हमारी स्वीकार हो गई है, बुलदेलखण्ड की समयस्या के लिए अलग से पैकेज मिलेगा। लोकसभा चुनाव के बाद बुलदेलखण्ड को अलग राज्य बनाने की बात पर ध्यान दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने उपाध्याय की फाइल लौटाई
पीसी उपाध्याय को सेवा विस्तार नहीं मिलेगा। अपर निदेशक समाज कल्याण को सेवा विस्तार नहीं होगा। उपाध्याय को 3 माह सेवा विस्तार देने की तैयारी थी। मंत्री और प्रमुख सचिव के मंसूबों पर पानी फिरा चुका है। समाज कल्याण विभाग में 600 संविदा भर्तियां हैं।
कानून व्यवस्था के मामले में बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है: मायावती
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ घूम कर आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहे हैै। कानून व्यवस्था के मामले में बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है।