बाल दिवस पर UP हिंदी संस्थान करेगा इन साहित्यकारों का सम्मान, देखें नाम

उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान 2016 के बाल साहित्य सम्मान हासिल साहित्यकारों का 14 नवंबर को यशपाल सभागार में अभिनंदन करेगा।

Update: 2017-11-13 13:37 GMT
बाल दिवस पर UP हिंदी संस्थान करेगा इन साहित्यकारों का सम्मान, देखें नाम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान 2016 के बाल साहित्य सम्मान हासिल साहित्यकारों का 14 नवंबर को यशपाल सभागार में अभिनंदन करेगा। समारोह की अध्यक्षता डॉ. सदानंद प्रसाद गुप्त करेंगे। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा होंगे। इसके साथ ही संस्थान इस मौके पर काव्य गोष्ठी का भी आयोजन करेगा।

यह भी पढ़ें ... नेहरू के नाम पर ना मनाओ बाल दिवस, तो कब नाम मनाएं ? हिंदू महासभा ने बताया है

ये हैं वो साहित्यकार जिनका किया जाएगा सम्मान

नीलम राकेश (सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान)

सुंदरलाल 'अरुणेश' (सोहनलाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान)

डॉ. दिनेश पाठक 'शशि' (अमृतलाल नागर बाल कथा सम्मान)

अंशुमान खरे (डॉ. रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान)

अलका प्रमोद (जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखक सम्मान)

Tags:    

Similar News