इनामी डकैत गौरी यादव के खिलाफ पुलिस ने जंगलों में शुरू की कांबिंग

इनामी डकैत गौरी यादव की तलाश में चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के. सत्यनारायण ने भी जंगलों में कॉम्बिंग शुरू कर दिया है।

Report :  Zioul Haq
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update: 2021-06-28 17:11 GMT

इनामी डकैत की तलाश में कांबिग करती चित्रकूट पुलिस (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Chitrakoot Crime: डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव की तलाश में चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के. सत्यनारायण ने भी जंगलों में कॉम्बिंग करना शुरू कर दिया है। बता दें कि डेढ़ लाख का इनामी डकैत गौरी यादव चित्रकूट का आखिरी डकैत है जो कुछ दिन पहले वन विभाग द्वारा कराए जा रहे प्लांटेशन को काम को रुकवा कर रंगदारी मांगी थी।

इसके बाद चित्रकूट पुलिस कई टीम गठित कर इनामी डकैत की तलाश करना जंगलों में शुरू कर दिया था। इसी के तहत सोमवार को चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के. सत्यनारायण ने मानिकपुर थाना क्षेत्र के चुरेह केसरुआ के जंगलों में कॉम्बिंग की है। वहीं चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के सत्यनारायण का कहना है कि डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव की तलाश यूपी और एमपी की पुलिस लगातार जंगलों में कॉम्बिंग कर रही है।

इसी के साथ ही इनामी डकैत के खिलाफ इनाम बढ़ाकर 5 लाख करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। वहीं गौरी यादव के ठिकानों पर छापा मारकर उसके मददगारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News