Lucknow: राजधानी में अस्पतालों-स्कूलों के पास खुलेआम बिक रही सिगरेट-तंबाकू, कब चलेगा पुलिस का डंडा

Lucknow Latest News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में नियम कायदों को दरकिनार कर स्कूलों और अस्पतालों के पास धड़ल्ले से बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू बेचा जा रहा है।

Written By :  Network
Published By :  Bishwajeet Kumar
Update: 2022-05-10 03:25 GMT

राजधानी लखनऊ में स्कूलों और अस्पतालों के पास लगे सिगरेट और तंबाकू की दुकान (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Lucknow News: सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादन अधिनियम 2003 की धारा-4 कहती है कि स्कूल, बस स्टेशन, अस्पताल सरकारी ऑफिस व अन्य सार्वजनिक स्थल के पास तंबाकू और सिगरेट पीना-बेचना प्रतिबंधित है। ऐसा करते पाए गए तो 200 रु का जुर्माना भी देना पड़ेगा। लेकिन ये बात कागजी है। यूपी की राजधानी लखनऊ में शायद ये नियम लागू नहीं होता। ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं हमने लखनऊ घुमा उसके बाद ये निष्कर्ष निकला है।

अस्पतालों के पास बिक रहे सिगरेट-पान मसाला

मेडिकल कालेज, ट्रामा सेंटर, क्विन मेरी अस्पताल, टीबी अस्पताल, सिविल अस्पताल और लारी कार्डियोलाजी के आसपास 200 मीटर टहल लीजिये सिगरेट, पान मसाला सब मिल जाएगा आपको आराम से फिक्र को धुवें में उड़ाते रहिये कोई पूछने वाला नहीं कि क्या कर रहे हैं।

राजधानी लखनऊ में स्कूलों और अस्पतालों के पास लगे सिगरेट और तंबाकू की दुकान (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

बस स्टैंड रेलवे स्टेशन के पास सुलभ है

इसी तरह कैसरबाग, आलमबाग और चारबाग बस स्टेंड, सिटी स्टेशन रेलवे स्टेशन, बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर भी आपको 200 से 300 मीटर के अंदर ही सिगरेट-पानमसाला मिल जाएगा।

स्कूल पार्क अछूते नहीं

शहर के लगभग हर स्कूल और पार्क के आसपास भी खुलेआम सिगरेट-पानमसाला बिक रहा है। राह चलते आपको बाइक सवार और कार चालक आसानी से सिगरेट पीते और पान मसाला चबाते मिल जाएंगे।

राजधानी लखनऊ में स्कूलों और अस्पतालों के पास लगे सिगरेट और तंबाकू की दुकान (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

स्कूल यूनिफार्म में नजर आते हैं बच्चे

मेहंदी घाट, कुडिया घाट पर तो स्कूल यूनिफार्म में बच्चे कश लगाते दिखना आम बात है। ऐसा नहीं कि ये बात किसी को पता नहीं है । लेकिन जिम्मेदारों ने आंख कान बंद कर रखे हैं । उन्हें न कुछ नजर आता है, न ही कुछ सुनाई देता है ।

क्या कहना है पुलिस का?

एडीसीपी वेस्ट चिरंजीवी नाथ सिन्हा से जब हमने इस मामले में बात कि तो उनका कहना है कि वो जल्द ही अभियान चला मेडिकल कालेज, क्विन मेरी, ट्रामा सेंटर, लारी कार्डियोलाजी सहित स्कूलों और सार्वजनिक स्थल पर कारवाई करेंगे इसका असर जल्द नजर आएगा।

राजधानी लखनऊ में स्कूलों और अस्पतालों के पास लगे सिगरेट और तंबाकू की दुकान (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

वहीं डीसीपी सेन्ट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि दुकानदारों का और ग्राहकों का चालन किया जाता है। इसके साथ ही यदि कोई नाबालिग सिगरेट पीते या खरीदते पकड़ा जाता है ऐसे में उसके अभिभावकों से शिकायत की जाती है।

फिलहाल हमारा ये कहना है कि सिर्फ कुछ अभियान तक सीमित न रहते हुए सख्ती के साथ कानून का पालन होना जरुरी है साथ ही जागरूकता भी बेहद जरुरी है।


 


Tags:    

Similar News