शिवपाल के बेटे की शादी की तैयारियां, सिटी मजिस्ट्रेट बनवा रहे मिठाइयां

Update: 2016-03-03 16:04 GMT

Full View

लखनऊ: सपा परिवार में जल्दी ही एक और शादी से धूम मचने वाली है। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। इटावा के सैफई में 10 मार्च को होने वाली ये शाही शादी केबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बेटे और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई आदित्य यादव की है। इस शाही शादी का आलम ये है कि बाहर से बुलाए गए दर्जनों हलवाई सैंकड़ों पकवान बना रहे हैं। इतना ही नहीं खुद सिटी मजिस्ट्रेट इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी करते हुए नजर आ रहे हैं।

पकवान बनाता हलवाई

हफ्ते भर पहले से ही बन रहे पकवान

-शिवपाल सिंह यादव के बेटे की शाही शादी में हजारों की संख्या में मेहमान शिरकत करेंगे।

-इनकी मेहमान नवाजी के लिए हफ्तेभर पहले से ही मिठाइयां बनाई जा रही हैं।

-बाहर से बुलाए गए मिठाई कारीगर दिन-रात एक करके मिठाई बना रहे हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट की निगरानी मे तैयार हो रही मिठाइयां

-इस शाही शादी में कोई कोर कसर बाकी न रह जाए, इसके लिए सैफई ब्लाक परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश राय स्वयं मुस्तैद हैं।

-वह समय-समय पर पकवानों का जायजा भी ले रहे हैं।

कैमरे के सामने बोलने से किया इंकार

सैफई में सपा परिवार की शाही शादी की तैयारियों मे जुटा कोई भी शख्स कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं।

Tags:    

Similar News