प्रदेश भर के थानों मे नजर आ रहा CM योगी का खौफ, जोर-शोर से जारी सफाई अभियान

सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ का डर ताजनगरी आगरा में भी नजर आ रहा है। यहां अधिकतर थानों में सफाई अभियान शुरू हो गया है।

Update:2017-03-24 12:33 IST

आगरा: सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ का डर ताजनगरी आगरा में भी नजर आ रहा है। यहां अधिकतर थानों में सफाई अभियान शुरू हो गया है। हर तरफ लोगों के हाथों मे झाड़ू नजर आ रहें हैं। मानो साल भर की सफाई एक ही दिन मे कर देंगे ।

ये भी पढ़ें ... VIDEO: ऑफिस मे गंदगी से नाराज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लगाई झाड़ू, चुपचाप देखते रहे मौजूद लोग

प्रदेश भर के थाना अधिकारियों में योगी का खौफ

- जब सूबे के मुखिया लखनऊ के हजरत गंज थाना पहुंचे तब थाने में हड़कंप मच गया था।

-सूबे के मुखिया को थाने में देख कर आला अधिकारियो के हाथ पाँव फूल गए थे।

-इस औचक निरीक्षण से प्रदेश भर के थाना अधिकारी भी डरे हुए है की कब और किस समय उनके थाने में भी निरीक्षण हो जाए।

-कब और किस समय सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी महोदय उनके थाने का निरिक्षण करने आ जाए।

- जिसको देखते हुए आज तड़के सुबह प्रदेश भर के थाने में सफाई अभियान चलाया गया जहां थाने में मौजूद मुंशी व सिपाही सफाई करते हुए और झाड़ू लगाते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें ... योगी निर्देश के बाद राजधानी में चला ‘स्वछता अभियान’ शपथ लेकर लेडी सिंघम ने लगाया झाड़ू

Tags:    

Similar News