मीडिया के माहौल बनाने पर योगी की खरी-खरी, बोले- मैं बीजेपी का एक साधारण सिपाही

यूपी में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर सीएम योगी ने विराम लगा दिया है। सीएम योगी ने दावा किया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत से चुनाव जीतेगी।

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Update:2021-06-08 14:00 IST

सीएम योगी आदित्यनाथ, फाइल फोटो, साभार-सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से नेतृत्व परिवर्तन के कयास लगाए जा रहे थे। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक आरएसएस और बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक हुई। बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने यूपी के विधायक, सांसद और मंत्रियों से बात की तो कयासबाजी का दौर और तेज हो गया। लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही अटकलबाजी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ही विराम लगा दिया है।

तमाम तरह की चल रही चर्चाओं के बीच सीएम योगी ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सभी तरह की अटकलों पर पूर्णविराम लगा दिया है। इंटरव्यू में सीएम योगी ने दावा किया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत से चुनाव जीतेगी। उन्होंने कोरोना महामारी, विपक्ष द्वारा सरकार पर उठाए जा रहे सवाल और राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा पर भी अपनी बात रखी है।

नेतृत्व परिवर्तन पर क्या बोले सीएम योगी?

उत्तर प्रदेश नेतृत्व की खबरों को सीएम योगी सिरे से खारिज कर दिया और इसे मीडिया द्वारा प्रायोजित खबर करार दिया है। उन्होंने कहा कुछ लोग दिल्ली और लखनऊ में हुई बैठकों को एक अलग नजरिए से देखकर उसे एक राजनीतिक रंग देने की कोशिश में लगे हैं। यूपी में नेतृत्व परिवर्तन की खबरें पूरी तरह से आधारहीन हैं। बीजेपी और आरएसएस की हुई बैठकों पर उन्होंने कहा इस तरह की बैठकें चलती रहती हैं। किसी भी प्रदेश और दिल्ली में आपको हर महीने बैठकों की खबरें देखने और सुनने को मिल जाती होंगी। सीएम योगी ने कहा बीजेपी एक कैडर आधारित पार्टी है, यहां कोई भाई-भतीजावाद नहीं चलता है। संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं से जुड़े रहने के लिए यहां लगातार संवाद चलता रहता है।

'विपक्ष सिर्फ सवाल और ट्वीट में मस्त'

सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा विपक्षी दल के नेता मीडिया में आने के लिए सिर्फ बयानबाजी और ट्वीट करते रहते हैं। जबकि हम जमीन पर उतरकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा हमारी सरकार, पार्टी और संघ के कार्यकर्ता इस महामारी में लोगों की पूरी मदद करते आए हैं। संकट के इस समय में कोई भी राजनीतिक दल जनता की सेवा करते नहीं दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के द्वारा लगातार पूछे जाने वाले सवाल और पत्र लिखने पर सीएम योगी ने कहा वह सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए औपचारिकताएं करती हैं।

'2022 में दो तिहाई बहुमत से जीतेंगे'

अगले साल फरवरी महीने होने वाले विधानसभा चुनाव पर सीएम योगी ने कहा हमारी सरकार और पार्टी किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीएम योगी ने कहा 2014 के लोकसभा चुनाव, 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने जनता का भरोसा जीता और ये तीनों चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की। उन्होंने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में हम फिर से 2022 के चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ जीत कर आएंगे।

'मेरी कोई महात्वाकांक्षा नहीं'

इंटरव्यू में राष्ट्रीय महात्वाकांक्षा के सवाल पर सीएम योगी ने कहा उनकी ऐसी कोई महात्वाकांक्षा नहीं है। जब वह गोरखपुर के सांसद थे तब भी और आज जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं तब भी कोई महात्वाकांक्षा नहीं है। उन्होंने अपने को बीजेपी का एक साधारण सिपाही बताया। सीएम योगी ने कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए उस पर काम कर रहा हूं।

'चार साल में यूपी में आया बदलाव'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कोरोना महामारी के बावजूद राज्य ने अपनी बुनियादी संरचनाओं को मजबूत करने के साथ-साथ आर्थिक वृद्धि बनाए रखने में सफल हुआ है। उन्होंने कहा, 'पिछले चार साल में यूपी में हुए बदलावों को हर कोई देख सकता है। यूपी अब ऐसा राज्य नहीं है जहां हर सप्ताह कोई न कोई दंगा होता था। राज्य में जाति, समुदाय और भाषा के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है। आने वाले समय में प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से यूपी देश का अग्रणी राज्य होगा।'

Tags:    

Similar News