बढ़ती ठंड को देखते हुए रैन बसेरों का हाल जानने पहुंचे CM, दिए ये निर्देश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढती ठंड को देखते हुए बुधवार रात राजधानी लखनऊ में रैन बसेरों का निरिक्षण किया। इस दौरान वो जियामाऊ और चकबस्त रोड स्थित रेन बसेरों का जायजा लिया। यहां लोगों को जमीन पर सोते देख सीएम ने वहां बेड लगाने के निर्देश दिए हैं।

Update:2018-01-04 08:58 IST

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढती ठंड को देखते हुए बुधवार रात राजधानी लखनऊ में रैन बसेरों का निरिक्षण किया। इस दौरान वो जियामऊ और चकबस्त रोड स्थित रेन बसेरों का जायजा लिया। यहां लोगों को जमीन पर सोते देख सीएम ने वहां बेड लगाने के निर्देश दिए हैं।

लोगों से की बातचीत:

- सीएम ने रेन बसेरे में मौजूद लोगों से उनका हाल जाना।

- उनसे बातचीत करने के बाद सीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां लोगों को ठंड से बचने के पुख्ता इंतजाम करवाएं साथ ही कंबल और ज़मीन की साफ़ सफाई का भी खयाल रखें।

जियामऊ में आश्रय गृह में लोगों को नीचे सोता देख सीएम ने साफ़ कहा कि कोई नीचे जमीन पर नहीं सोएगा। सबके लिए बेड और कंबल का इंतजाम करवाया जाए।

Similar News