CM योगी पहुंचे मेडिकल कॉलेज, एसिड पीड़िता से की मुलाकात, प्रशासन में मचा रहा हड़कंप
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मुख्यमंत्री ने गांधी वार्ड में भर्ती एसिड पीड़िता से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के अचानक दौर से कुछ देर के लिए मेडिकल कॉलेज में हड़कंप रहा।
लखनऊ: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मुख्यमंत्री ने ट्गांरामा सेंटर में भर्ती एसिड पीड़िता से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के अचानक दौर से
कुछ देर के लिए मेडिकल कॉलेज में हड़कंप रहा।
मेडिकल कॉलेज पहुंचे मुख्यमंत्री के तेवरों से प्रशासन में हड़कंप मचा रहा।
एसिड अटैक पीड़िता को मुख्यमंत्री के तेवरों के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है।
इससे पहले पीड़िता को गांधी वार्ड में रखा गया था, जहां सही देखभाल नहीं हो रही थी।
पीड़िता ने इस बात की शिकाय़त की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री पीड़िता का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री ने इलाज में लापरवाही के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन को फटकारा
परेशान वीसी रविकांत ने आनन फानन में पीड़िता को गांधी वार्ड से ट्रामा सेंटर में शिफ्ट करा दिया।