अम्बेडकरनगर में हो गया कांड, इसलिए कलेक्ट्रेट कर दी गई सील
जिले के प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, भरत लाल सरोज को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।
अम्बेडकरनगर: जिले के प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, भरत लाल सरोज को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा उनके संपर्क में आने वाले पांच दर्जन कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। कलेक्ट्रेट के अलावा तहसील अकबरपुर, उप जिला अधिकारी आवास का भी सेनेटाइजेशन कराया गया है।
ये भी पढ़ें:पायलट पर चली तलवारः गहलोत ने दिखाये तेवर, तीन मंत्रियों को किया बाहर
एसडीएम भरत लाल सरोज मंगलवार को कोरोना से संक्रमित पाए गए
उल्लेखनीय है कि एसडीएम भरत लाल सरोज को मंगलवार को कोरोना से संक्रमित पाया गया। संक्रमण की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज सदरपुर में भर्ती कराया गया है। उन्हें बुखार व ठंडक के साथ-साथ गले में खराश की समस्या थी जिसके बाद उनका कोरोनावायरस टेस्ट कराया गया था । उपजिलाधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने 48 घंटे के लिए कलेक्ट्रेट को बंद करने का आदेश दिया है। बुधवार को अग्निशमन विभाग द्वारा पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का सैनिटाइजेशन किया गया। उसके बाद अकबरपुर तहसील परिसर तथा आवासीय परिसर को भी सेनेटाइजेशन किया गया। कलेक्ट्रेट में लगभग 60 कर्मचारियों को चिन्हित कर लोहिया भवन में उनकी सैम्पलिंग कराई गई है । अब सभी की नजर इन कर्मचारियों की आने वाली रिपोर्ट पर टिकी हुई है।
ये भी पढ़ें:16 से 31 जुलाई तक लगेगा लॉकडाउन! सरकार जल्द करेगी एलान
गौरतलब है कि प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट भरत लाल के सम्पर्क में बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के कर्मचारी रहते थे। प्रभारी होने के कारण लगभग सभी पत्रावलियों पर उनके हस्ताक्षर होते थे। अकबरपुर तहसील से भी अधिवक्ता व कर्मचारी उनके पास विभिन्न कार्यों के लिए जाते रहते थे । ऐसी स्थिति में अब उन अधिवक्ताओं की भी पहचान की जा रही है, जो बीते कुछ दिनों से उनके सम्पर्क में आये रहे होंगे। उपजिलाधिकारी के परिवार के सदस्यों की भी सैम्पलिंग करायी जा रही है। फिलहाल प्रभारी अधिकारी के संक्रमित पाये जाने के कारण सभी कर्मचारियों में दहशत देखी जा रही है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।