प्रियंका गांधी ने की डॉ कफील की पत्नी से बात, दिया निजी फोन नंबर, बढ़ाई हिम्मत

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अब डॉ कफील खान की पत्‍नी से फोन पर बात कर हाल- चाल जाना। उन्‍होंने डॉ कफील की पत्‍नी से अपना निजी फोन नंबर साझा किया और कहा कि किसी भी समय वह उनसे बात कर अपनी परेशानी बता सकती हैं।;

Update:2020-09-04 20:24 IST
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अब डॉ कफील खान की पत्‍नी से फोन पर बात कर हाल- चाल जाना। उन्‍होंने डॉ कफील की पत्‍नी से अपना निजी फोन नंबर साझा किया

लखनऊ। कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव और उत्‍तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अब डॉ कफील खान की पत्‍नी से फोन पर बात कर हाल- चाल जाना। उन्‍होंने डॉ कफील की पत्‍नी से अपना निजी फोन नंबर साझा किया और कहा कि किसी भी समय वह उनसे बात कर अपनी परेशानी बता सकती हैं।

 

यह पढ़ें...भाजपा विधायक के निशाने पर आए पुलिस अधीक्षक, सीएम से किया ये अनुरोध

यह पढ़ें...UP BEd Entrance Exam Result: कल जारी होंगे परीक्षा के नतीजे, यहां करें चेक

प्रियंका गांधी ने की खुद बात

मथुरा जेल से रिहा होने के बाद डॉ कफील खान कांग्रेस नेताओं के साथ ही है। मथुरा जेल से बाहर निकलने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक व पूर्व विधानमंडल दल नेता प्रदीप माथुर ने उनका स्‍वागत किया। इसके बाद से डॉ कफील खान राजस्‍थान के एक रिसार्ट में रुके हुए हैं। उनकी पत्‍नी, बच्‍चों और मां ने भी उनसे वहीं जाकर मुलाकात की है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने डॉ कफील की पत्‍नी डॉ शबिस्‍ता खान से फोन पर बात कर उनका हाल – चाल जाना।

 

यह पढ़ें...परीक्षा केंद्रों में CCTV: इस प्रोटोकाल के तहत होगी स्थगित मुख्य परीक्षाएं, तैयारी पूरी

दिया निजी फोन नंबर

डॉ शबिस्‍ता ने सहयोग करने के लिए प्रियंका गांधी का धन्‍यवाद किया है। कांग्रेस नेत्री ने उन्‍हें अपना निजी फोन नंबर दिया और कहा कि किसी भी जरूरत के वक्‍त्‍ वह उन्‍हें सीधे फोन कर सकती हैं। उन्‍होंने डॉ खान से उनके बच्‍चों के बारे में भी बात की। एक दिन पहले डॉ कफील खान ने प्रेस कांफ्रेंस में प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी का धन्‍यवाद किया था और कहा है कि जिस तरह से योगी सरकार उनके पीछे पडी है ऐसे में उन्‍हें डर था कि गोरखपुर जाने पर सरकार उन्‍हें किसी दूसरे मामले में फंसा सकती है। राजस्‍थान में मदद कर कांग्रेस ने उन्‍हें सुरक्षित जीवन जीने का मौका दिलाया है।

 

यह पढ़ें...वैक्सीन पर बड़ी कामयाबी: ट्रायल में टीका पास, ये प्रसिद्द कंपनी कर रही तैयार

इससे पहले भी डॉ कफील की रिहाई का आदेश जब हाईकोर्ट से जारी हुआ था तब भी प्रियंका गांधी ने अदालत के फैसले का स्‍वागत करते हुए इसे सभी इंसाफ पसंद लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत करार दिया था। उन्‍होंने योगी सरकार से अपील की थी कि डॉ कफील खान को जल्‍द से जल्‍द जेल से रिहा कर दिया जाए।

 

अखिलेश तिवारी

Tags:    

Similar News