जब योगी डरता है पुलिस को आगे करता है, कांग्रेसियों ने लगाए ये नारे

धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिववीर दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले भी किसानों का शोषण करती रही थी जिसके कारण वह सत्ता से पूरी तरह से दूर हो चुकी थी;

Update:2020-12-08 16:00 IST
जब योगी डरता है पुलिस को आगे करता है, कांग्रेसियों ने लगाए ये नारे (PC: social media)

औरैया: आठ दिसंबर को किसानों के समर्थन में विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा भारत बंद का आयोजन किया गया था। जिसके तहत जनपद औरैया के सदर ब्लाक परिसर में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेसी नारेबाजी के दौरान भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।

ये भी पढ़ें:किसान आन्दोलन: हरियाणा के CM खट्टर के खिलाफ हुड्डा ने उठाया बड़ा कदम

धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिववीर दुबे ने कहा

धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिववीर दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले भी किसानों का शोषण करती रही थी जिसके कारण वह सत्ता से पूरी तरह से दूर हो चुकी थी और जब वह दोबारा फिर सत्ता में काबिज हुई तो उसने किसानों का शोषण करना प्रारंभ कर दिया। जब कांग्रेसी धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ के साथ सदर एसडीएम रमेश चंद्र यादव पहुंचे और उन्होंने धरना समाप्त किए जाने की बात कही। मगर कांग्रेसियों द्वारा कहा गया कि वह अपना धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे हैं।

auraiya-matter (PC: social media)

कांग्रेसियों ने सदर ब्लाक परिसर में जोरदार नारेबाजी की

कांग्रेसियों ने सदर ब्लाक परिसर में जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाए, जय जवान जय किसान के नारों के साथ ब्लाक परिसर गूंज उठा। वहीं पुलिस लगातार उन्हें रोकने का प्रयास कर रही थी। फिलहाल जनपद औरैया में बाजार बंदी का कोई भी असर देखने को नहीं मिला। बाजार तो खुले दिखाई दिए मगर ग्राहक न आने से व्यापारी मायूस दिखे।

ये भी पढ़ें:कानपुर देहात: सीडीओ ने की इन योजनाओं की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश

वहीं किसानों के समर्थन में जनपद में बाजार बंदी बेअसर दिखाई दी। व्यापारी नेता संजय दीक्षित ने बताया कि बाजार तो खुला हुआ है मगर ग्राहक नहीं आ रहे हैं। इसका प्रमुख कारण बताया कि लोगों को यह पता था कि आज भारत बंद है इसलिए वह लोग अपने घरों से नहीं निकले। इसके अलावा पुलिस चौराहे तिराहों पर मुस्तैद दिखाई दी। भीम आर्मी ने भी एसडीएम सदर रमेश चंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा, वहीं बहुजन मुक्ति मोर्चा द्वारा भी नारेबाजी की गई।

रिपोर्टर- प्रवेश चतुर्वेदी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News