Raebareli News: बंदी रक्षक की पिटाई का मामला, क्रास FIR लीपापोती, निलंबित बंदी रक्षकों के खिलाफ हुआ मुकदमा

Raebareli News Today: मामले में जेल प्रशासन ने पांचों बंदी रक्षकों को निलंबित करते हुए मुकेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज करा दिया है।

Report :  Narendra Singh
Update:2022-12-28 14:26 IST

रायबरेली: ज़िला जेल में बंदी रक्षक मुकेश दुबे की पिटाई का मामला क्रास FIR लीपापोती, निलंबित बंदी रक्षकों के खिलाफ हुआ मुकदमा

Raebareli News Today: रायबरेली ज़िला जेल में बंदी रक्षक मुकेश दुबे (prisoner guard Mukesh Dubey) की पिटाई के बाद सुबह से की जा रही पेशबंदी शाम होते होते तब धराशाही हो गई जब कल पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में जेल प्रशासन ने पांचों बंदी रक्षकों को निलंबित करते हुए मुकेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज करा दिया है। इस मामले में एससी एसटी एक्ट (sc/st act) के दुरुपयोग की बानगी भी सामने आई है। बंदी मुकेश दुबे को उसी के साथ जेल में तैनात पांच बंदी रक्षकों ने फाइबर स्टिक से जानवरों की तरह बेरहमी से पीटा था।

बंदी रक्षक सुबह से मुकदमा लिखवाने के लिए दौड़ता रहा लेकिन उसका मामला दर्ज करने की जगह पेशबंदी के लिए आरोपियों ने एससी एसटी एक्ट के तहत तहरीर दे दी। शहर कोतवाली पुलिस जांच के नाम पर मामले को निपटाने की जुगत में ही थी तभी कल पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में पांच बंदी रक्षक मुकेश दुबे को जानवरों की तरह पीट रहे हैं।

भंडारे में खराब खाना बनाये जाने का दबाव बना रहे थे- मुकेश दुबे

मुकेश दुबे जेल में भंडारे की ड्यूटी पर तैनात है। मुकेश दुबे का आरोप है कि जेल में उच्च अधिकारियों के अर्दली निजी कैंटीन चलाते हैं। मुकेश दुबे की ड्यूटी जेल भंडारे पर है। मुकेश दुबे का आरोप है कि कैंटीन संचालक उच्च अधिकारियों के अर्दली उस पर भंडारे में खराब खाना बनाये जाने का दबाव बना रहे थे ताकि उनकी निजी कैंटीन की बिक्री बढ़े।

मुकेश दुबे का कहना है कि उसने जब अर्दलियों की बात नहीं मानी तो कल उस समय पांच बंदियों से उसकी क्रूरता से पिटाई कराई गई जब वह ड्यूटी खत्म करके अपने आवास पर जा रहा था। वही इस मामले की जांच करने आज डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी रायबरेली जिला जेल पहुँचे।]

हमारे पति के साथ न्याय हो- मुकेश दुबे की पत्नी रुचि दुबे

रायबरेली में जिला जेल के सिपाही की पिटाई मामले में न्यूज ट्रैक की मुहिम के बाद हुई बड़ी कार्रवाई के साथ ही आज डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी यहां पहुंचे हैं। संजीव त्रिपाठी जेल के भीतर जहां बंदियों व अन्य कर्मचारियों से लगाये गए आरोपों की सत्यता जांच रहे हैं वहीं उन्होंने पीड़ित सिपाही मुकेश दुबे की पत्नी रुचि दुबे का भी बयान लिया है।

डीआईजी जेल को बयान देने के बाद रुचि ने हमसे की है एक्सक्लूसिव बातचीत।

मुकेश दुबे की पत्नी रुचि दुबे ने आज अपनी आप बीती मीडिया के सामने बताई कि हमारे पति को कैंटीन में खाने-पीने की सामग्री को अवैध तरीके से ना पहुंचाने पर जमकर उसकी पिटाई करवाई और जब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर कार्रवाई की गई। पत्नी ने आरोप लगाया कि जेल अधीक्षक से लेकर पूरा जेल प्रशासन ने हमारे पति का मदद नहीं की और उसको अंदर ले जाकर जमकर पिटवा या हम चाहते हैं हमारे पति के साथ न्याय हो।

Tags:    

Similar News