Hardoi News: पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, मचा हड़कंप
Hardoi News: हरदोई में प्रेमी युगल का नीम के पेड़ से शव लटके होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।;
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद (Hardoi district) में प्रेमी युगल (lovers ) का नीम के पेड़ से शव लटके होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्रेमी युगल के शव लटके मिलने की सूचना पर मौके पर पहुँचे एएसपी पश्चिमी दुर्गेश गुप्ता ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिजनों व गाँव के लोगो से पूछताछ भी की।
हालांकि पुलिस को अभी तक प्रेमी युगल के आत्म हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नही हो पाई हैं।पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही करने की बात कह रही हैं।
प्रेमी युगल का शव गन्ने के खेत मे लटका मिला
मामला टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम दलौली का है जहाँ एक प्रेमी युगल का शव गन्ने के खेत मे लटका मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि एक ही गाँव की रहने वाले प्रेमी युवक की लाश गन्ने के खेत मे लगे एक नीम के पेड़ पर लटकी मिली हैं।अंजलि पुत्री पप्पू और श्याम लाल पुत्र श्याम प्रकाश की लाश लटकी मिली हैं।दोनो के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया गया हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक लगभग दो वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हैं।परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
प्रेमी युगल की लाश पेड़ से लटके होने से पूरे गाँव मे हड़कंप मच गया। पेड़ के पास तमाशबीनो की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुँचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल परिजनों द्वारा पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नही दी गई हैं।