अपने संसदीय क्षेत्र का हाल जानने लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह, कर रहे हैं अस्पतालों का दौरा

सीएम के साथ बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के कामों की जमकर तारीफ की।;

Newstrack Network :  Network
Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update:2021-05-11 13:20 IST

राजनाथ सिंह तस्वीर (साभार-सोशल मीडिया)

लखनऊ: यूपी (UP) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार काम कर रही है। इसी को लेकर बेहद गंभीर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज राजधानी लखनऊ पहुंचे।

एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ उनके साथ पांच मंत्री भी पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर लखनऊ डीएम और कमिश्नर भी मौजूद रहे।

रक्षा मंत्री के लखनऊ में कार्यक्रम की रुपरेखा

लखनऊ में राजनाथ सिंह डीआरडीओ द्वारा बने अस्पतालों का परिक्षण  किया। इससे पहले उन्‍होंने एयरपोर्ट के गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री आदित्‍यनाथ के साथ बैठक की। राजनाथ सिंह की पहल पर राजधानी में डीआरडीओ और एचएएल ने लखनऊ में मिशन मोड पर कोविड अस्पताल तैयार किया है। राजनाथ सिंह लखनऊ का दौरा महज कुछ घंटे का है। आज ही वापस भी जाएंगे।

राजनाथ सिंह तस्वीर (साभार-सोशल मीडिया)

एयरपोर्ट के गेस्‍ट हाउस में बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम सराहनीय हैं। इसके लिए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो कदम उठाए हैं वह सराहनीय है।

Tags:    

Similar News