शाह ने एक बार फिर किया केजरीवाल पर हमला, शरजील को लेकर कही ये बड़ी बात
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच सभी विपक्षी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं और वो एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही। एक बार फिर से बीजेपी की तरफ से आप पर हमला बोला गया है।
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच सभी विपक्षी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं और वो एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही। एक बार फिर से बीजेपी की तरफ से आप पर हमला बोला गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए पर भड़काऊ बयानबाजी करने वाले जेएनयू के छात्र शरजिल इमाम के मुद्दे पर एक बार फिर से दिल्ली के सीएम अरविंद केरजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को नजफगढ़, नई दिल्ली और बिजवासन में आयोजित सभाओं में केजरीवाल पर निशाना साधा।
यह भी पढ़ें: फांसी से एक दिन पहले निर्भया के दोषियों का आखिरी पैतरा, टल सकती है सजा
अब चार्जशीट की परमिशन देंगे या नहीं?
अमित शाह ने कहा कि, मैं 10 दिन से पूछ रहा हूँ कि हमने जिन्हें जेल में डाला था, केजरीवाल उनपर चार्जशीट फाइल करने की परमिशन देंगे या नहीं? केजरीवाल ने ट्वीट किया कि अमित भाई आप गृह मंत्री हो, शरजील को पकड़ो। हमने पकड़ लिया अब आप बताओ कि चार्जशीट की परमीशन दोगे या नहीं?
सुरक्षा केवल और केवल बीजेपी ही दे सकती है- शाह
गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता वोट डालते वक्त दिल्ली की और खुद की सुविधाओं के बारे में सोचे, जिसे भारतीय जनता पार्टी पूरी कर सकती है। उन्होंने आगे कहा कि, आपको सुरक्षा तो केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है।
28 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था शरजील इमाम
बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। शरजील इमाम को 28 जनवरी को क्राइम ब्रांच द्वारा जहानाबाद के काको से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले लगातार चार दिनों तक शरजील की तलाश में देश के अनेक हिस्सों में छापेमारी की गई थी।
यह भी पढ़ें: कश्मीर दहलाने की साजिश: सेना बरसाईं गोलियां, एक आंतकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी
इमाम की गिरफ्तारी के बाद उसे बुधवार सुबह क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली लेकर पहुंची। अदालत बंद होने की वजह से शरजील को साकेत कोर्ट परिसर में सीएमएम के घर पेश किया गया। जहां अदालत ने उसे 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा दिया।
पूछताछ के दौरान हुए अहम खुलासे
पूछताछ के दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सूत्रों के हवाले से सबसे बड़ी बात जो निकलकर सामने आई है वो यह है कि उसे अपनी गिरफ्तारी का कोई पछतावा नहीं है। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ ये खुलासा हुआ है कि वह अत्यधिक कट्टरपंथी है और यह बात मानता है कि भारत को एक इस्लामिक देश होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: WHO का बड़ा फैसला: करोना वायरस को देखते हुए हेल्थ एमरजेंसी लागू
उसने ये बात भी कबूल की है कि उसके वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है, जो उसने अलग-अलग जगहों पर दी है। इसके साथ ही शरजील ने ये भी कहा है कि उसे गिरफ्तारी का कोई पछतावा नहीं है।
बता दें कि शरजील द्वारा CAA और NRC के विरोध में दिए गए भाषण का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हेंक असम को भारत से अलग करने की बात करते हुए सुना जा सकता है्। उनके खिलाफ देशद्रोह समेत अनेक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: BJP के इस दिग्गज नेता का निधन: पार्टी को लगा झटका, सीएम ने दी शोक संवेदना