लखनऊ के 22 इलाके डेंगू के लिए संवेदनशील, यूपी में मौतों का सरकारी आंकड़ा 110

Update:2016-09-29 03:37 IST

लखनऊः यूपी की राजधानी समेत सूबे के तमाम हिस्सों में डेंगू का कहर जारी है। सरकार ने मरीजों और मौतों की लगातार तादाद बढ़ते देख अब रणनीति बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लखनऊ के 22 इलाकों को डेंगू के लिए संवेदनशील घोषित किया गया है। इस खतरनाक बीमारी से बुधवार तक सूबे में 110 लोग जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग डेंगू प्रभावित इलाकों की डिजिटल मैपिंग करा रहा है।

लखनऊ में कौन से इलाके संवेदनशील?

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक लखनऊ में अलीगंज की चंद्रलोक कॉलोनी के अलावा सेक्टर जे, पी और एन, मोहनलालगंज, उतरेटिया, साउथ सिटी, गोसाईंगंज संवेदनशील हैं। इनके अलावा संजय गांधी पुरम, फैजुल्लागंज, खदरा, डालीगंज, लालबाग, कैसरबाग और बालागंज भी संवेदनशील घोषित किए गए हैं। इनके अलावा तेलीबाग, राजाजीपुरम, ऐशबाग, चारबाग, सिटी स्टेशन, नीलमथा, जानकीपुरम और पॉश गोमतीनगर भी डेंगू के लिए संवेदनशील इलाके माने गए हैं।

सूबे में सौ से ज्यादा मौतें

राजधानी लखनऊ में पीड़ित लोगों की संख्या एक हजार के पार है। पूरे यूपी में बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या 3303 तक पहुंच गई है। अब तक डेंगू से मौतों का सरकारी आंकड़ा 110 बताया जा रहा है। हालांकि, इससे ज्यादा मौतें होने का दावा स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े लोग कर रहे हैं। लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में 25 गंभीर मरीज हैं। बलरामपुर हॉस्पिटल में 35 मरीज अभी दाखिल हैं।

Tags:    

Similar News