यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सपा और कांग्रेस को लेकर कही ये बड़ी बात

यूपी के श्रावस्ती जिले के इकौना में सेक्टर संयोजक एवम बूथ अध्यक्ष व पदाधिकारियों को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सभी पार्टियो पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक नेता कहता है चौकीदार चोर है जबकि इनका पूरा खानदान जमानत पर चल रहा है।

Update: 2019-02-10 16:04 GMT

श्रावस्ती: जनपद के जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना में आयोजित मण्डलीय भाजपा सेक्टर संयोजक सम्मेलन में शिरकत करने हेतु बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा आज श्रावस्ती पहुँचे।

ये भी पढ़ें...युवा संसद में दिनेश शर्मा ने ‘सिद्धू’ के पाकिस्तान जाने पर उठाये सवाल, कहीं ये बड़ी बात!

सम्मेलन में श्रावस्ती,बलरामपुर,बहराइच और गोंडा जनपद से आये हुए पार्टी के तमाम सेक्टर सयोंजक और बूथ अध्यक्षो को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव की देवीपाटन मंडल की चारो संसदीय सीट जीतने के लिए अभी से आप लोग बैठके करके मतदाता को जागरूक कर भाजपा की जीत सुनिश्चत कर लें। क्योंकि आप लोग ही पार्टी की रीढ़ है अब आपको जमकर मेहनत करने की जरूरत है|

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देश के पीएम किसानों के सच्चे मसीहा है। वह दिन रात किसानों की आमदनी को दुगना करने हेतु तानाबाना बुना करते है। प्रदेश सरकार ने इस जनपद में तमाम ऐतिहासिक विकास कार्य जैसे एयरपोर्ट का कायाकल्प करके एयर लाइन्स का संचालन,रेलवे लाईन सहित पर्यटन के क्षेत्र में तमाम विकास कार्य कराए जाने को हरी झंडी दे दी है।

यूपी के श्रावस्ती जिले के इकौना में सेक्टर संयोजक एवम बूथ अध्यक्ष व पदाधिकारियों को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सभी पार्टियो पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक नेता कहता है चौकीदार चोर है जबकि इनका पूरा खानदान जमानत पर चल रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने सपा बसपा और कांग्रेस को कहा कि ये कभी अलग दल नही रहे सब एक हैं। अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि आज वो सारे रिश्ते भूल गए। पिता जी को भूल गए चाचा को भूल गए केवल बुआ याद रह गई है। बैठक में हजारो की संख्या में सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News