जो होना था वह हो गया: महाराष्ट्र पर बोले उपमुख्यमंत्री प्रसाद केशव मौर्य
वहीं प्रियंका गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि- प्रियंका जी को कहिए रोज व ट्वीट करती रहे जमीन पर कहीं ना जाए वह केवल ट्वीट करती हैं।;
वाराणसी: यहां पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि, जो होना था वह हो गया उद्धव जी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं वहां पर सरकार बनेगी विपक्ष में भाजपा रहेगी और जो जनता की समस्या वाह उजागर करेगी।
ये भी पढ़ें— भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को लगा तगड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी सीरीज से बाहर
वहीं प्रियंका गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि- प्रियंका जी को कहिए रोज व ट्वीट करती रहे जमीन पर कहीं ना जाए वह केवल ट्वीट करती हैं।
संजय रावत के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संजय जी बयान वीर है अपना उनको बयान देने दीजिए और शिवसेना की अगुवाई में एनसीपी और कांग्रेस समर्थन से सरकार बन रही है यह तो तीनों लोगों की कैसी जुगलबंदी रहती है कैसे उनका व्यवहार रहता है वह उन पर निर्भर करता है हमारी महाराष्ट्र की जनता के लिए शुभकामनाएं है और नई सरकार के लिए शुभकामनाएं हैं अच्छे से काम करेगी ऐसी आशा है।
ये भी पढ़ें—कहीं 2000-500 के ये नोट नकली तो नहीं, ऐसे करें चेक और बचें धोखेबाजी से