Lucknow: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया महंत नृत्यगोपाल दास का हाल, पहले से हालत में हुआ सुधार

Lucknow: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज के स्वास्थ्य का हाल जानने मेदान्ता अस्पताल पहुंचे।

Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-04-26 20:40 IST

लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महंत नृत्यगोपाल दास से की मुलाकात

Lucknow: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष व मणिराम दास जी (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra President and Mani Ram Das ji) छावनी महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज (Cantonment Mahant Nritya Gopal Das Ji Maharaj) के स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

आज उनका हाल चाल जानने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) मेदान्ता अस्पताल (Medanta Hospital) पहुंचे जहां उन्होंने काफी देर रुककर महंत नृत्यगोपाल दास का हाल लिया। इस दौरान ब्रजेश पाठक ने डाक्टरों से महंत का इलाज बेहतर से बेहतर किए जाने की बात कही।  

महाराज जी ने दिनचर्या का पालन करते हुए पूजन भी किया- शिष्य संत जानकी दास

यह जानकारी उनकी सेवा में तत्पर हजुरिया शिष्य संत जानकी दास ने दी है। उन्होंने बताया महाराज जी ने आज नियमित दिनचर्या का पालन करते हुए पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि महाराज जी की अवस्था को देखते हुये चिकित्सीय परामर्श और नियमित जांच प्रक्रिया का पालन तो करना ही होगा। महाराज जी शीघ्र अयोध्या धाम पधार कर आप सभी को दर्शन देंगे।

मंहत नृत्यगोपाल दास की हालत में पहले से सुधार

मेदांता अस्पताल के निदेशक डा. राकेश कपूर (Dr. Rakesh Kapoor, Director, Medanta Hospital) ने बताया कि महंत नृत्यगोपाल दास की हालत पहले से बेहतर (Mahant Nritya Gopal Das's condition better than before) है उनका डाक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। थोड़ा गुदों में परेशानी थी जिसके कारण पेशाब करने में परेशानी हो रही थी। चेहरे, पैर और शरीर में सूजन है। लेकिन अब मंहत नृत्यगोपाल दास की हालत में पहले से सुधार है।

उन्होंने बताया कि अयोध्या में परामर्श लेने के बाद भी उनको परेशानी हो रही थी, इसलिए उन्हें मेदांता अस्पताल रेफर किया गया। उल्लेखनीय है कि  बीते रविवार को प्रातः लखनऊ मेंदाता हास्पिटल में नियमित स्वास्थ्य परिक्षण के लिए पहुंचे महंत जी की जांच चिकित्सकों द्वारा चल रही है। 

Tags:    

Similar News