संभल के भैया! यहां जान से प्यारी है गाड़ी, टक्कर मारी तो होगा ऐसा हाल..

आज के दौर में व्यक्ति कितना असहनशील हो चूका है इसका उदहारण थाना खेरागढ़ अंतर्गत ऊंटगिरि क्षेत्र में देखने को मिला। जहां गाड़ी टकराने पर दो पक्षों में जमकर कहासुनी हुई।

Update:2017-08-10 15:07 IST

आगरा: आज के दौर में व्यक्ति कितना असहनशील हो चूका है इसका उदहारण थाना खेरागढ़ अंतर्गत ऊंटगिरि क्षेत्र में देखने को मिला। जहां गाड़ी टकराने पर दो पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। काफी समय तक दोनों पक्षों के बीच हो रही लड़ाई के बाद आस पास के लोगों ने जैसे तैसे मामला शांत करवाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

- मामूली सी बात पर हुई इस मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

- इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे लोगों को अपनी जान और इज्जत से ज्यादा अपने गाड़ी पर लगे उन खरोचों की फ़िक्र है।

Similar News