लखनऊ : लखनऊ में रविवार को पहली बार डूअथलान का सफलतापूर्वक अयोजन किया गया। कई लोगों ने इसमें हिस्सा भी लिया। कुछ को मजा आया तो कुछ को बहुत मजा आया। आता भी क्यों नहीं! ये जो डूअथलान था वो जरा हट के था। नहीं समझे! कोई नहीं विस्तार से समझा देते हैं।
ये डूअथलान है क्या बला
इसमें पहले साइक्लिंग करते हैं उसके बाद दौड़ना होता है। लखनऊ में जो हुआ उसमें 25 किमी. साइक्लिंग करने के बाद 10 किमी की दौड़ पूरी करनी थी। लखनऊ वाले वैसे तो हर एक जगह ऐसे पहुंच जाते हैं, जैसे राशन मिल रहा हो या फिर माता का भंडारा चल रहा हो। लेकिन यहां वैसा वाला माहौल नहीं था। सिर्फ 5 महिलाओं सहित कुल जमा 71 लोगों ने इस डूअथलान को पूरा किया।
आयोजन का फ्लैग ऑफ सीनियर आईएएस अनिल कुमार ने किया। डूअथलान राम मनोहर लोहिया पार्क के 4 नंबर गेट से शुरू होकर जनेश्वर मिश्रा पार्क, समता मूलक चौक और रिवर फ्रंट से होते हुए गेट वापस लोहिया पार्क पर समाप्त हुआ।
सभी प्रतिभागियों को अनिल कुमार तथा कोच अरुण मिश्रा ने मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
जिम जाने वाले डूड विशेष ध्यान दें
ये जो घंटों जिम में आईना निहारते हुए कसरत करते हो। कभी अपना स्टेमिना परखे हो। 6 बिस्कुट बना लेने से कुछ नहीं होगा। ट्रेड मिल पर कब तक दौड़ोगे। कब तक वो वाली साइकल चलाओगे जो चलती तो है, लेकिन जाती कहीं नहीं। यहां आओ और मुस्कराओ की तुम लखनऊ में हो।
वैसे आप कभी भी अरुण पाठशाला आ सकते हैं। नोट करिए! पाठशाला हर बुधवार और शनिवार को लोहिया पार्क में अरुण मिश्रा (सीनियर इंजीनियर एवं फिटनेस एक्सपर्ट) और अनिल कुमार (सीनियर आईएएस एवं योगा गुरु) के मार्गदर्शन में निःशुल्क बूट कैम्प आयोजित करता है।