शर्मनाक: तीन दरिंदों ने किशोरी को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म
यहां एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। तीन दिन बाद दरिंदो के चंगुल से छुटी युवती से हुई शर्मनाक हरकत के बाद परिजनों ने गांव के एक युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने को लेकर तहरीर दी है।
हरदोई: योगी सरकार के लाख दावों के बाद भी प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा मामला हरदोई जनपद के पचदेवरा का हैं। यहां एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। तीन दिन बाद दरिंदो के चंगुल से छुटी युवती से हुई शर्मनाक हरकत के बाद परिजनों ने गांव के एक युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने को लेकर तहरीर दी है। गैंगरेप की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
ये है पूरा मामला
पचदेवरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक किशोरी ने आरोप लगाया कि विगत शुक्रवार को वह जब घर से पूर्व की ओर बाग में शौच के लिए जा रही थी तभी गांव के युवक अमित और उसके साथियों शाहाबाद निवासी निमित व एक अन्य अज्ञात युवक ने उसको अगवा कर लिया और उसे शाहाबाद ले गए। जहां तीनो बहशी दरिंदों ने बारी-बारी से किशोरी के साथ मुंह काला किया।
किशोरी की इज्जत को तीन दिनों तक रौंदते रहे। पीड़िता के मुताबिक वह इन लोगो के सामने रोती रही, रहम की भीख मांगती रही, लेकिन इन लोगों को उस पर जरा भी दया नहीं आई। काम वासना में अंधे इन युवकों ने तीन दिनों तक उसके शरीर को नोचा, किसी प्रकार किशोरी इन दरिंदो के चंगुल से छूट कर घर पहुंची, और आप बीती बताई।जिसे सुनकर परिजनों के भी होश उड़ गए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा को मेडिकल के लिये भेज दिया है।
ये भी पढ़ें...हरदोई: गैंगमैन मौत मामले में सीएम और रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान