Eatah News: ग़ाज़ियाबाद घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने सीएम को भेजा ज्ञापन
Etah News: ज्ञापनपत्र सौंपने से पूर्व अधिवक्ताओं द्वारा आगरा चौराहा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष अधिवक्ताओं ने ग़ाज़ियाबाद पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
Etah News: एटा जनपद की तहसील जलेसर में सोमवार को गाजियाबाद के जनपद न्यायाधीश के न्यायालय में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किये गये लाठी चार्ज एवं अधिवक्ताओं के खिलाफ लिखे गये झूठे मुकदमों के विरोध में तहसील बार एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम विपिन कुमार मोरल को सौंपा। बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर सौंपे गये इस ज्ञापनपत्र मे तहसील बार एसोसिएशन द्वारा ग़ाज़ियाबाद जनपद के पुलिस प्रशासन के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराये जाने तथा अधिवक्ताओं के खिलाफ लिखाये गये मुकदमे तत्काल वापस लिये जाने की मांग की गई।
ज्ञापनपत्र सौंपने से पूर्व अधिवक्ताओं द्वारा आगरा चौराहा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष अधिवक्ताओं ने ग़ाज़ियाबाद पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। पुलिस की बढ़ती गुण्डई पर आक्रोश जताते हुए आगरा चौराहा से तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय तक मार्च किया गया।
इससे पूर्व तहसील बार एसोसिएशन की एक सार्वजनिक बैठक अध्यक्ष सुनील यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें ये निर्णय लिए गये। उक्त निर्णय पारित होने के उपरान्त मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन पत्र बार अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी विपिन कुमार मोरल को सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में-अधिवक्ता गण रामप्रकाश सिंह, केपी सिंह, प्रमोद पचौरी, मंत्री सुभाष बाबू राजपूत, सुनील दीक्षित, विजय कुमार सिंह, त्रिवेन्द्र यादव, विनोद उपाध्याय, संजीव पचौरी, अनिल कुमार सिंह, सुरेन्द्र पाठक, दयाराम यादव, रामेश्वर सिंह, भगवती स्वरूप, मंसूर अली आदि अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।