Etawah News: घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर ट्रॉली पलटी, एक की गई जान, दूसरा सीरियस

Etawah News: भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेबुपुरा गांव में बालू को उतारते समय लापरवाही बरतने की वजह से ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट जाने का हादसा हुआ।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2023-03-07 11:38 IST

Etawah Trolley overturned (photo: social media )

Etawah News: यूपी के इटावा में भरथना इलाके में घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों के ऊपर अचानक बालू से भरी ट्रॉली पलट गई। जिसके बाद दोनों बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल तक पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसको सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रिफ़र किया गया है।

बालू उतारने में लापरवाही से हुआ हादसा

भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेबुपुरा गांव में बालू को उतारते समय लापरवाही बरतने की वजह से ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट जाने का हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि आकाश और विशाल दोनों भाई घर के बाहर खेल रहे थे और पास में ट्रैक्टर ट्रॉली से बालू को उतारने का काम किया जा रहा था। तभी अचानक ट्रॉली पलट गई और ट्रॉली के नीचे दोनों भाई आ गए। ये देखकर वहां हड़कंप मच गया। बच्चों को आनन-फानन में ट्रॉली के नीचे से निकाला गया और परिवार के लोग जिला अस्पताल की तरफ बच्चों को लेकर भागे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। जबकि विशाल का प्राथमिक उपचार करने के बाद सीरियस देखकर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेज दिया गया।

होली से पहले परिवार में छाया मातम

एक बच्चे की मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। परिवार के लोग चाहते हैं कि मामले की जांच पड़ताल की जाए और जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं पुलिस के द्वारा पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया गया और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। देखा जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली किसकी थी और साथ ही लापरवाही बरतने की दृष्टि से मामले की पड़ताल की जा रही है।

Tags:    

Similar News